मुलायम सिंह के निधन के बाद भारत रत्न देने की उठी मांग, सपा नेता ने राष्ट्रपति और सीएम से किया ये अनुरोध

Published : Oct 12, 2022, 03:01 PM IST
मुलायम सिंह के निधन के बाद भारत रत्न देने की उठी मांग, सपा नेता ने राष्ट्रपति और सीएम से किया ये अनुरोध

सार

मुलायम सिंह के निधन के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने नेताजी को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने राष्ट्रपति को इस मामले पर एक पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को नेताजी के नाम पर रखने का अनुरोध किया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। नेताजी के निधन के बाद उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठी है। यह मांग समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता  आईपी सिंह ने की है। उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। आईपी सिंह ने पत्र में कहा कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव वो नाम है जो ‘भारत रत्न’ की शोभा बढ़ाने का काम करेगा। उन्होंने पत्र में कहा कि अविलंब किए बिना मुलायम सिंह को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की जानी चाहिए।

नेताजी को भारत रत्न देने की हुई मांग
आईपी सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेताजी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। इसलिए उनका राष्ट्रपति से अनुराध है कि करोड़ों चाहने वालों की भवनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। यह गरीबों के मसीहा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नेताजी को यह सम्मान मिलने के बाद हर उस इंसान को साहस मिलेगा। साथ ही उन लोगों को भी साहस मिलेगा कि जो शोषण के खिलाफ आवाज उठाना चाहता है। 

आईपी सिंह ने सीएम योगी से किया ये अनुरोध
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने आजीवन सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी और अपना सर्वस्व राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिया। नेताजी ने कभी भी अपनी जमीन नहीं छोड़ी और हमेशा गरीबों के कल्याँ की राजनीति करते रहे। इसके अलावा आईपी सिंह ने सीएम योगी से अनुरोध करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव के नाम पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का नाम रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा सीएम योगी से अनुरोध है कि देश की सबसे बेहतरीन सड़क आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का नाम ‘धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव’ एक्सप्रेसवे रखा जाए। यह ऐसी सड़क है जिसका शिलान्यास और उद्घाटन दोनों ही मुलायम सिंह ने किया। साथ ही यह एक्सप्रेसवे रिकार्ड समय में बन कर तैयार हुआ था। 

मुलायम सिंह को मुखाग्नि देने के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा संदेश

मुलायम सिंह की अस्थियां लेने के बाद अखिलेश यादव ने परिवार संग कराया मुंडन, नेताजी को यादकर किया भावुक ट्वीट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर