मुलायम सिंह के निधन के बाद भारत रत्न देने की उठी मांग, सपा नेता ने राष्ट्रपति और सीएम से किया ये अनुरोध

मुलायम सिंह के निधन के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने नेताजी को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने राष्ट्रपति को इस मामले पर एक पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को नेताजी के नाम पर रखने का अनुरोध किया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। नेताजी के निधन के बाद उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठी है। यह मांग समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता  आईपी सिंह ने की है। उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। आईपी सिंह ने पत्र में कहा कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव वो नाम है जो ‘भारत रत्न’ की शोभा बढ़ाने का काम करेगा। उन्होंने पत्र में कहा कि अविलंब किए बिना मुलायम सिंह को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की जानी चाहिए।

नेताजी को भारत रत्न देने की हुई मांग
आईपी सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेताजी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। इसलिए उनका राष्ट्रपति से अनुराध है कि करोड़ों चाहने वालों की भवनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। यह गरीबों के मसीहा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नेताजी को यह सम्मान मिलने के बाद हर उस इंसान को साहस मिलेगा। साथ ही उन लोगों को भी साहस मिलेगा कि जो शोषण के खिलाफ आवाज उठाना चाहता है। 

Latest Videos

आईपी सिंह ने सीएम योगी से किया ये अनुरोध
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने आजीवन सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी और अपना सर्वस्व राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिया। नेताजी ने कभी भी अपनी जमीन नहीं छोड़ी और हमेशा गरीबों के कल्याँ की राजनीति करते रहे। इसके अलावा आईपी सिंह ने सीएम योगी से अनुरोध करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव के नाम पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का नाम रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा सीएम योगी से अनुरोध है कि देश की सबसे बेहतरीन सड़क आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का नाम ‘धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव’ एक्सप्रेसवे रखा जाए। यह ऐसी सड़क है जिसका शिलान्यास और उद्घाटन दोनों ही मुलायम सिंह ने किया। साथ ही यह एक्सप्रेसवे रिकार्ड समय में बन कर तैयार हुआ था। 

मुलायम सिंह को मुखाग्नि देने के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा संदेश

मुलायम सिंह की अस्थियां लेने के बाद अखिलेश यादव ने परिवार संग कराया मुंडन, नेताजी को यादकर किया भावुक ट्वीट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल