ऑनर किलिंग: यूपी के बाराबंकी में 16 साल की छात्रा को घरवालों ने इस बात पर बेदम पीटा, फिर जिंदा जलाया

यूपी के बाराबंकी से सामने आई ऑनर किलिंग की वारदात ने सभी को चौंका कर रख दिया है। यहां होली की छुट्टी पर घर आई छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। वहीं मामले की जानकारी पर पुलिस के पहुंचने के बाद परिजन अधजला शव छोड़कर फरार हो गए। 

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) से ऑनर किलिंग (Honor Killing) का मामला सामने आया है। यहां गांव के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा की घर के अंदर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं घटना को छुपाने के लिए शव को खेत में ले जाकर उसमें आग लगा दी गई। ग्रामीण की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। जब आग को बुझाया गया तो किशोरी का जला हुआ शव बरामद हुआ। वहीं घटना के बाद से किशोरी के पिता व परिजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं। 

घटना को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी पुलिस 
पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं मामले में मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से गांव में पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है। ग्रामीणों ने किशोरी की पहचान कर ली है। उनके अनुसार किशोरी गांव की ही छात्रा है जो कि होली मनाने के लिए घर आई हुई थी। 

Latest Videos

फोन पर बात करने को लेकर हुई विवाद की शुरुआत 
घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडे ने कहा कि किशोरी की मौत के पीछे के कारणों को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी हाथ नहीं लगी है। हालांकि यह जानकारी हाथ लगी है कि किशोरी किसी से फोन पर बात कर रही थी, जिसको लेकर ही विवाद की शुरुआत हुई थी। 

ग्रामीणों ने पुलिस को दी शव जलाए जाने की सूचना 
इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को उस दौरान हुई जब ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया। दरअसल कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 15 वर्षीय छात्रा किसी से फोन पर बात कर रही थी। इसी बीच परिजनों से उसका विवाद हो गया। जिसके बाद पिता ने पुत्री की पिटाई कर दी। रिपोर्टस के अनुसार इस पिटाई से ही पुत्री की मौत हो गई। इस पूरे प्रकरण को छिपाने के लिए परिजनों ने खेत में जाकर छात्रा के शव को जला दिया। 

हालांकि आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों को संदेह हुआ और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन जलते हुए शव को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर जाकर अधजले शव को बरामद कर लिया है। उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। 

गांव में पसरा सन्नाटा 
घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों की तलाश में दबिश के साथ ही गांव में भी पुलिस की तैनाती की गई है। 

ईंट से हमले के बाद भी नहीं भरा मन तो गोली मारकर की गई पशु व्यापारी की हत्या, जानिए क्यों शुरू हुआ था विवाद

बुलंदशहर तिहरे हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस को भी उलझाया, ग्रामीणों में दिख रहा है रोष

कुशीनगर में जहरीली टॉफी खाने से चार बच्चों की हुई मौत, कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के दिए निर्देश

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh