यूपी के अयोध्या जिले के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी के बगल में शुक्रवार को दोबारा धमाका होने के बाद से जबरजस्त धमाका हुआ। इसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल धमाके के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को धमाके वाले खेत तक जाने से रोक दिया है।
अयोध्या: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की धर्मनगरी अयोध्या (Ayodhya) में हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी के बगल में गुरुवार की देर रात घर में हुए जोरदार धमाके के बाद शुक्रवार को दूसरा जबरजस्त धमाका (Blast) हुआ। शुक्रवार की दोपहर करीब 3:15 बजे उस घर के 100 मीटर पश्चिम गन्ने के खेत में फिर जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके से पूरा क्षेत्र दहल उठा। चौकी के बगल में लगातार दो धमाके होने के बाद लोगों के मन में तरह-तरह की शंकाएं पैदा हो गई है। दूसरे धमाके के बाद पूरे इलाके में चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया है। फिलहाल धमाके की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को धमाके वाले खेत तक जाने से रोक दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि बाहर से पुलिस फोर्स और कुछ जांच एजेंसियों की जांच के बाद ही ग्रामीणों को धमाके वाले खेत में जाने दिया जाएगा।
गुरुवार की रात हुआ था पहला धमाका
शुक्रवार से पहले गुरुवार की देर रात में शहर की हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से सिर्फ 500 मीटर पर स्थित रहमतुल्ला के घर पर विस्फोट धमाका हुआ था। इस विस्फोट में तकरीबन 300 स्क्वायर फिट का मकान जमींदोज हो गया था। इतना ही नहीं धमाके के दौरान उनका बेटा इमरान उर्फ कल्लू (30) घायल हुआ है, जिसका लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। इस हादसे की जांच पड़ताल चल ही रही थी कि शुक्रवार की दोपहर एक बार फिर दूसरा धमाका हो गया। जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल फैल गया है। जोरदार धमाके के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल तक जाने से रोक दिया गया है।
ग्रामीणों ने धमाके को लेकर कही बड़ी बात
गुरुवार की हुए धमाके के बाद शुक्रवार की सुबह ऐसी भी अफवाह थी कि बम धमाके में घायल इमरान का इलाज कराने के लिए उसका पिता रहमतुल्ला अस्पताल नहीं गया था। लोगों का कहना था कि घर में रखे गए बारूद के जखीरे को किनारे लगाने के लिए रहमतुल्ला अपने बेटे के इलाज कराने के लिए खुद नहीं गया था। इतना ही नहीं ग्रामीणों के बीच यह भी चर्चा है कि घर के 200 मीटर की दूरी में कहीं बारूद व अन्य सामानों को छिपाया गया था। गुरुवार को हुए धमाके के बाद पुलिस ने नौ बोरियों में कुछ बारूद व शादी ब्याह में गोला तमाशा बनाने का सामान बरामद किया था। लेकिन एक बार फिर से विस्फोट होने के बाद लोग दहशत में आ गए है।
इटावा: किशोरी को घर ले जाकर रिश्तेदार बाप-बेटे ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में ट्रेन में फेंककर हुए फरार