सार
यूपी के इटावा में एक किशोरी को उसके ही रिश्तेदार ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। इतना ही नहीं, रिश्तेदार पिता के बाद उसके बेटे ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, पीड़ित किशोरी के अनुसार, जब रिश्तेदार और उसके बेटे की इस हरकत के बारे में उसकी पत्नी को बताया तो उसने भी किशोरी के साथ मारपीट की।
इटावा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेजी के साथ बढ़ रहे दुष्कर्म (Rape) के आंकड़ों के बीच यूपी के इटावा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक बड़ा मामला सामने आया। जहां एक किशोरी को उसके ही रिश्तेदार ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। इतना ही नहीं, रिश्तेदार पिता के बाद उसके बेटे ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, पीड़ित किशोरी के अनुसार, जब रिश्तेदार और उसके बेटे की इस हरकत के बारे में उसकी पत्नी को बताया तो उसने भी किशोरी के साथ मारपीट की। मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरी घटना की जांच की जा रही है।
पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला देकर किशोरी को घर से ले गया था रिश्तेदार
पूरा मामला इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र का है। जहां एक किशोरी ने अपने एक रिश्तेदार व उसके बेटे के खिलाफ दुष्कर्म और रिश्तेदार की पत्नी के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। किशोरी ने तहरीर में बताया कि तीन जुलाई दोपहर करीब 2:30 बजे रिश्तेदार घर पहुंचा। उसने किशोर की मां से कहा कि पत्नी की तबियत खराब है, देखरेख के लिए किशोरी को भेज दो। मां ने फोन पर गुजरात में नौकरी कर रहे किशोरी के पिता से बात की। इसके बाद रात में किशोरी को रिश्तेदार के साथ भेज दिया। किशोरी ने अपने रिश्तेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिश्तेदार ने बसरेहर थाना क्षेत्र में अपने गांव के बाहर बाइक रोकी ली और उसे झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद घर ले गया।
देर रात रिश्तेदार के बेटे ने भी किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में ट्रेन में छोड़ा
किशोरी ने पुलिस को बताया कि बीच रास्ते में हुई वारदात की जानकारी जब घर पहुंचकर रिश्तेदार की पत्नी को दी गई तो उसने बदनामी का भय दिखाकर किसी को न बताने की चेतावनी दी। पीड़िता के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम के बाद वह कमरे में सोने चली गई। इसी बीच सुबह तीन बजे रिश्तेदार के बेटे ने भी दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत फिर रिश्तेदार की पत्नी से की। इस पर तीनों ने मारपीट की और कार में डालकर ले जाने लगे। पीड़िता ने बताया कि वह रास्ते में बेहोश हो गई। होश आने पर वह ट्रेन में थी। ट्रेन में पीड़िता को रोते देख यात्रियों ने जीआरपी पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पीड़िता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस के जवानों पीड़ित किशोरी को आगरा स्टेशन पर उतारकर पिता के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और मामले की जानकारी दी। मौके पर पीड़िता के मां और मामा आगरा पहुंचे और उसे घर लेकर आए। जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर स्थानीय चौबिया थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। चौबिया थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।