मथुरा में सौहार्द बनाए रखने के लिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान के बाद अब ईदगाह कमेटी ने पेश की मिसाल

Published : Apr 23, 2022, 09:51 AM ISTUpdated : Apr 23, 2022, 03:08 PM IST
मथुरा में सौहार्द बनाए रखने के लिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान के बाद अब ईदगाह कमेटी ने पेश की मिसाल

सार

मथुरा में शादी ईदगाह मस्जिद पर लगे कुछ लाउडस्पीकर को हटा लिया गया है। इसी के साथ जो लाउडस्पीकर अभी भी लगे हैं उनमें यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आवाज परिसर के बाहर न जाए। इससे पहले श्री कृष्ण जन्मस्थान ने भी अपने लाउडस्पीकर उतार दिए थे। 

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान के बाद अब शाही ईदगाह पर लगे लाउडस्पीकर को भी हटा दिया गया है। कमेटी ने यह फैसला आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए लिया है। इससे पहले बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर लगे लाउडस्पीकर उतार दिए गए थे। दरअसल यहां भागवत भवन की चोटी पर लाउडस्पीकर लगे थे जिनमें भजन बजाए जाते थे। लेकिन सीएम योगी की ओर से निर्देश जारी किए जाने के बाद उन्हें हटा लिया गया था। सीएम की ओर से जारी निर्देश में कहा गया था कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज परिसर के बाहर नहीं जाना चाहिए। 

ईदगाह में लगे स्पीकर भी हटाए गए
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान से लगी हुई ईदगाह मस्जिद में 3 लाउडस्पीकर लगे थे। शुक्रवार को इसमें से 2 लाउडस्पीकर उतार लिए गए। हालांकि एक लाउडस्पीकर अभी भी लगा हुआ है। लेकिन कमेटी के लोगों का कहना है कि उसकी आवाज मस्जिद परिसर के बाहर नहीं जाएगी। 

शुक्रवार की नमाज में नहीं बजे लाउडस्पीकर 
शुक्रवार की नमाज के दौरान लाउडस्पीकर नहीं चलाए गए। जबकि पहले अजान के समय यह डेढ़ मिनट के लिए बजाए जाते थे। शाही ईदगाह मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर प्रतिदिन पांच वक्त की नमाज के लिए इस्तेमाल किए जाते थे। लेकिन शुक्रवार से इसमें बदलाव देखने को मिला। शुक्रवार को होने वाली अजान में यह लाउडस्पीकर नहीं चलाए गए। 

आदेश के साथ आपसी भाईचारे के लिए उठाए जा रहे कदम 
मथुरा में लाउडस्पीकर हटाने की पहल सरकारी आदेश को मानने के साथ ही भाईचारे को कायम रखने की दिशा में भी कदम बताया जा रहा है। जिस तरह से इन दिनों लाउडस्पीकर को लेकर माहौल गरमाया हुआ है उसके बाद लगातार कई जगहों पर आपसी सौहार्द बिगड़ने की घटनाएं सामने आई हैं। इस बीच मथुरा से जो पहल सामने आई हैं उसके बाद माना जा रहा है कि इससे आपसी सौहार्द भी कायम रहेगा। 

श्रीकृष्ण जन्मभूमि: मंदिर की चोटी पर लगे लाउडस्पीकर से नहीं सुनाई देगी आरती, परिसर के अंदर ही गूंजेंगे भजन

श्रीकृष्ण जन्मस्थान में नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर, सीएम योगी की अपील के बाद प्रशासन ने लिया फैसला

हनुमान चालीसा का पाठ करने पर दर्ज हुआ शांति भंग का मुकदमा, गांधी चबूतरे पर संत ने शुरू किया धरना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!