श्रीकृष्ण जन्मस्थान में नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर, सीएम योगी की अपील के बाद प्रशासन ने लिया फैसला

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के अंदर बजने वाले भजनों की आवाज भी धीमी की गई ताकि आवाज परिसर के बाहर न जाए। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर ऐसा किया गया है। संस्थान के पदाधिकारियों के विचार विमर्श के बाद बुधवार को मंदिर की चोटी पर लगा लाउडस्पीकर नहीं बजाया गया।

/ Updated: Apr 20 2022, 06:59 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के अंदर बजने वाले भजनों की आवाज भी धीमी की गई ताकि आवाज परिसर के बाहर न जाए। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर ऐसा किया गया है। संस्थान के पदाधिकारियों के विचार विमर्श के बाद बुधवार को मंदिर की चोटी पर लगा लाउडस्पीकर नहीं बजाया गया।

लाउडस्पीकर पर विवाद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर अहम गाइडलाइन जारी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोगों को अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है। माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। लेकिन यह सुनिश्चित किया जाए कि साउंड सिस्टम की आवाज उस धार्मिक परिसर से बाहर न जाए। आगामी दिनों में कई महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व हैं। 
रमजान का महीना चल रहा है। ईद का त्योहार और अक्षय तृतीया एक ही दिन होना संभावित है। इससे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस को संवेदनशील रहना होगा। त्योहार और सतर्कता के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां चार मई तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। जन्म स्थान से जुड़े विशेष अधिकारी विजय बहादुर से जब लाउडस्पीकर मंदिर से उतारने को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोगों की यह एक अच्छी पहल है। हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार जहां आबादी है वहां लाउडस्पीकर से तेज आवाज में भजन या किसी प्रकार की ध्वनि पर बैन है। उन्होंने कहा कि सवाल मंदिर और मस्जिद का नहीं है जब हम अपने मंदिर की लाउड स्पीकर की आवाज को धीमा कर सकते हैं तो मस्जिद पर लगे हुए लाउडस्पीकर को भी उतार देना चाहिए।

Read more Articles on