
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में दोबारा शपथ ग्रहण कर मुख्यमंत्री के पद को संभाल लिया है। 37 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में दूसरी बार बहुमत के साथ वापसी कर चुके है। योगी आदित्यनाथ समेत 53 मंत्रियों ने भी यूपी के कार्यभार को संभालने के लिए शपथ ली। प्रदेश में दोबारा डिप्टी सीएम की कमान एक बार फिर केशव प्रसाद मौर्य ने संभाल ली है। जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं व भाजपा के शीर्ष नेत़ृत्व का आभार जताया।
एक बार फिर दिलाया विश्वास
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर के जरिए ट्वीट कर कार्यकर्ताओं और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। केशव प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा के लाखों लाख देवतुल्य कार्यकर्ताओं की शुभकामनाओं, भगवान की कृपा, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, संपूर्ण केन्द्रीय/प्रदेशीय नेतृत्व ने जिस भरोसे के साथ मुझे पुनः सरकार में ज़िम्मेदारी दी है, मैं पूर्ण रूप से पार्टी/कार्यकर्ताओं और जनता की सेवा में समर्पित करूंगा। यूपी के एक एक कार्यकर्ता को पुनः विश्वास दिलाता हूं कि आपका केशव पहले कार्यकर्ता बाद में कुछ और...सादर
मायावती को खुद फोन कर दिया था निमंत्रण
इसके साथ ही बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर उत्तर प्रदेश में नई भारतीय जनता पार्टी सरकार के गठन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सरकार संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों एवं आदर्शों के साथ कार्य करे। दरअसल, योगी ने खुद फोन कर मायावती को शपथ ग्रहण समारोह में आने का विधिवत निमंत्रण दिया था। मायावती हालांकि इस तरह के कार्यक्रमों से हमेशा दूरी बनाए रखती हैं।
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए दी बधाई
शुक्रवार की शपथ ग्रहण समारोह के बाद समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए योगी सरकार को बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।
सीएम योगी के फोन के बाद भी मायावती नई पहुंची शपथ ग्रहण कार्यक्रम में, जानिए क्या है कारण
अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत नगर निगम चलाएगा ब्यूटीफिकेशन कैंपेन, जल्द शुरू होगा काम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।