अग्निपथ योजना के सपोर्ट में आया सहारनपुर का गांव, युवाओं ने कही बड़ी बात

केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ अब सहारनपुर का एक गांव है, जहां पर युवा इस स्कीम के समर्थन मे आ गए है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2022 7:46 AM IST / Updated: Jun 21 2022, 01:21 PM IST

सहारनपुर :  यूपी के सहरानपुर में केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ अब सहारनपुर का एक गांव है, जहां पर युवा इस स्कीम के समर्थन मे आ गए है। सैनिकों के नाम से मशहूर भायला गांव के युवा इस योजना को सेना में शामिल होने के लिए सुनहरा मौका बता रहे है। इतना ही नहीं इस गांव के युवा बाकी युवाओं को भी विरोध नी करने की नसीहत दे रहे है।

जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि सहारनपुर के भायला गांव के करीब 300 लोग सेना में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। इतना ही नहीं इस गांव के युवा भी सेना में जाने के लिए हमेशा तैयारी करते रहते हैं। रिटायर कर्नल राजीव रावत मदद करने के साथ साथ वो युवाओं को सेना में जाने की ट्रेनिंग देते है। इस गांव में एक आर्मी ट्रेनिंग कैंप भी है। जहां पर सेना में जो युवक जाना चाहते है उनको तैयारी करवाई जाती है।

इस योजना के तहत युवाओं को मिल रहा है सुनहरा अवसर
अग्निपथ स्कीम को लेकर कुछ युवा इस स्कीम की तरीफ भी करते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी कड़ी में कुछ युवाओं का कहना है कि सेना में जाने का ये बहुत सुनहरा मौका सरकार द्वारा दिया गया है। इस योजना की तारीफ कर्नल राजीव रावत ने भी की है। जो इसी गांव में बच्चों को सेन में जाने की ट्रेनिंग देते है।


अधिकारियों ने भी अग्निपथ योजना के लाभ के बारे में बताया
इस योजना को लेकर सूबे में मचे बवाल के बाद अब आला अधिकारी भी युवाओं को योजना के बारे में समझाने की कोशिश कर रहे है। एसडीएम ने कहा कि आज युवाओं को इस योजना के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही बताया गया कि कैसे यह उनके भविष्य के लिए एक सुनहरा अवसर हैं। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व युवाओं को भड़का रहे हैं और हमने युवाओं को आज समझाया और बताया कि हिंसा करने पर कार्रवाई होगी और नौकरी के रास्ते भी बंद हो जायेंगे।

अग्‍न‍िपथ योजना के खिलाफ अलीगढ़ में भी प्रदर्शन, युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ के साथ की आगजनी

बलिया के बाद अब मथुरा में 'अग्निपथ' स्कीम को लेकर मचा बवाल, हाईवे समते कई सड़कों पर तोड़फोड़ जारी

'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में बनारस में हंगामा, तोड़फोड़ और प्रदर्शन जारी

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Meloni Selfie With PM Modi: इटालियन पीएम जियोर्जिया की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल| Melodi Selfie
Nitish Kumar Health: नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, Patna के Medanta Hospital में भर्ती
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
PM Modi LIVE : जी-7 शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने विश्व मंच पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
Kuwait Fire Accident Update: Gorakhpur के Angad Gupta की अग्निकांड में मौत, उजड़ गया परिवार