अग्निपथ योजना को लेकर गाज़ीपुर से एक अनोखा विरोध देखने को मिला है, युवाओं ने कुछ इस अंदाज में किया प्रदर्शन

अग्निपथ स्कीम को लेकर यूपी में विरोध जारी है और लोग इस स्कीम का विरोध अलग-अलग तरीके से कर रहे है। अब गाज़ीपुर में एक युवक ने सिर मुंडवा कर इस योजना का विरोध कर रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2022 4:53 AM IST

गाज़ीपुर: यूपी के गाज़ीपुर में अग्निपथ योजना का एक अलग तरह का विरोध देखने को मिला है। जहां पर ना ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। वहां पर एक युवक ने अपना सिर मुंडवा कर इस स्कीम को विरोध किया है। एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए नौसेना चीफ हरी कुमार ने कहा, 'हमको इस बात का अंदाजा नहीं था कि इसका इस स्तर पर विरोध होगा।' 

सिर मुंडवा कर इस स्कीम को किया विरोध
इस अग्निपथ स्कीम को लेकर गाजीपुर के हर्षवर्धन बताते हैं कि इसी साल 12वीं पास किया है और सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर हम जैसे युवाओं के साथ धोखा किया है। हमारे सेना में भर्ती होने के सपने को कुचल दिया गया है। सरकार ने यह स्कीम लाकर युवाओं को आहत किया है। कई मुद्दों पर सरकार खुद क्लियर नहीं है। हर रोज उसको नियम बदलना पड़ रहा है। हमारी एक ही मांग है कि सरकार इस स्कीम को वापस ले। इसी योजना के विरोध में हर्षवर्धन ने अपना सिर मुंडवा लिया है।

Latest Videos

युवाओं में अभी भी दिख रहा है आक्रोश
वहीं दूसरी तरफ हर्ष मौर्या मऊ जिले के रहने वाले हैं। इनका कहना है कि ये  पिछले 2 साल से प्रयागराज में किराए पर रूम लेकर सेना में भर्ती होने के लिए कोचिंग कर रहे हैं। इसके लिए इन्होंने एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट में 50 हजार रुपए फीस भी जमा की है। हर्ष का सपना एयरफोर्स में भर्ती होना है। हर्ष का कहना है कि 'सरकार के अग्निपथ स्कीम ने हमारे सपनों को अंधकार में धकेल दिया है। हमारे जिले में कोई शहीद होता था तो हम उसका नाम गर्व से लेते थे, लेकिन इस स्कीम ने देश सेवा में सर्वोच्च बलिदान का हक़ हमसे छीन लिया है।'

युवाओं को अंधकारमय नजर आ रहा भविष्य
वकील मनोहर लाल शर्मा ने भी अग्निपथ योजना के खिलाफ याचिका लगाई है। उन्होंने इसे खारिज करने की गुहार लगाई है। मनोहर लाल ने अपनी याचिका में कहा है कि अग्निपथ स्कीम से युवाओं को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। 14 जून को अग्निपथ स्कीम को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश और नोटिफिकेशन को खारिज किया जाए। वहीं, 18 जून को वकील विशाल तिवारी ने भी अग्निपथ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। उन्होंने इसकी जांच करने के लिए एक्सपर्ट कमिटी की गठन की गुहार लगाई थी।

'अग्निपथ' योजना: हिंसा में शामिल 475 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, 'नहीं दिखा बंद का कोई असर'

जनता दर्शन में पहुंचे युवकों ने सीएम योगी से अग्निपथ स्कीम पर डारेक्ट पूछा सवाल, मिला दिलचस्प जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts