अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यूपी की राज्यपाल ने किया बड़ा ऐलान, आम लोगों के लिए खोले राजभवन के दरवाजे

लोग रोज सुबह 5 से 7 बजे तक वहां सुबह की सैर, व्‍यायाम और योगाभ्‍यास कर सकेंगे। राज्‍यपाल ने यह ऐलान मंगलवार को राजभवन में आयोजित योगाभ्‍यास कार्यक्रम में किया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ और प्रदेश के आयुष मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र 'दयालु' भी मौजूद रहे। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2022 4:22 AM IST / Updated: Jun 21 2022, 09:53 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को राज्‍य भर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।  इस दौरान सीएम से लेकर तमाम मंत्री और पदाधिकारी तक इन कार्यक्रमों में योगाभ्यास किया। मुख्‍यमंत्री योगी ने यूपी की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ राजभवन में योगा किया। इस दौरान राज्‍यपाल आनंदीबेन ने बड़ा ऐलान करते हुए राजभवन के दरवाजे आम लोगों के लिए खोलने का वादा किया। 

लोग रोज सुबह 5 से 7 बजे तक वहां सुबह की सैर, व्‍यायाम और योगाभ्‍यास कर सकेंगे। राज्‍यपाल ने यह ऐलान मंगलवार को राजभवन में आयोजित योगाभ्‍यास कार्यक्रम में किया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ और प्रदेश के आयुष मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र 'दयालु' भी मौजूद रहे। 

सुबह 5 से 7 बजे तक राजभवन में कर सकेंगे योग
उन्‍होंने कहा कि देखिए इतना बड़ा राजभवन है। इतनी अच्‍छी लेन वगैरह हैं। इतने पेड़ पौधे हैं लेकिन मुझे कभी-कभी चिंता भी होती है कि इसका लाभ न आसपास की जनता लेती है न हमारे राजभवन के निवासी लेते हैं। मैं आज आप सबको आह्वान करती हूं कि सुबह 5 से 7 बजे तक यह योग, योगाभ्‍यास के लिए, मार्निंग वॉक के लिए राजभवन आपके लिए खुला रहेगा। 

आइए घूमिए, वॉक करिए, व्‍यायाम करिए, योगाभ्‍यास करिए और अपने जीवन को स्‍वास्‍थ्‍यमय बनाइए और सुख और समृद्ध‍ि पाइए। सुख और समृद्ध‍ि तभी मिलता है जब हम स्‍वस्‍थ रहते हैं। पैसे आपको समृद्ध‍ि और तन-मन को स्‍वस्‍थ नहीं बनाएंगे लेकिन अच्‍छी सोच, अच्‍छे विचार, अच्‍छे काम, सेवाभाव मिलकर आपको स्‍वस्‍थ बनाएंगे। शरीर स्‍वस्‍थ लेकिन मन में गंदे विचार आते हैं तो यह शरीर स्‍वस्‍थ नहीं है।

पिता जी ने डाली रात में 10 बजे सो जाने की आदत
राज्‍यपाल ने कहा कि सुबह सूर्योदय से पहले उठना चाहिए। मैं खुद इसका पालन करती हूं। 10 बजे के बाद जागना ही नहीं, सो ही जाती हूं। यह आदत हमें डाली है पिताजी ने। वो आदत आज भी हमने मेंटेन किया है। दिन भर में 8 किलोमीटर चलता, शुद्ध आहार खाना। 25-50 ग्राम से ज्‍यादा तेल पेट में नहीं जाना चाहिए। हमें खुद, परिवार और समाज के लिए संकल्‍प लेना होगा। जैसे सुबह में इतने बजे उठेंगे, योग करेंगे। समय निकालकर चलने का प्रयास भी करेंगे। 

कोविड के चलते दो साल नहीं आयोजित हो पाया था कार्यक्रम 
कोविड की वजह से राजभवन में पिछले दो साल अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम नहीं हो पाया था। आज राज्‍यपाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि दो साल के अंतराल के बाद आज राजभवन योगाभ्‍यास में लीन हो गया। आज का दिन हमारे और पूरे विश्‍व के लिए ऐतिहासिक दिन है। गौरव के लिए भी हमें इस दिन को याद करना चाहिए क्‍योंकि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पूरे विश्‍व को योगाभ्‍यास में लीन करने का काम किया। 

गोरखनाथ मंदिर में योगा को लेकर दिखा उत्साह, अधिकारियों संघ भारी संख्या में योग करने पहुंचे लोग

Read more Articles on
Share this article
click me!