गोरखनाथ मंदिर में योगा को लेकर दिखा उत्साह, अधिकारियों संघ भारी संख्या में योग करने पहुंचे लोग

Published : Jun 21, 2022, 09:27 AM IST
गोरखनाथ मंदिर में योगा को लेकर दिखा उत्साह, अधिकारियों संघ भारी संख्या में योग करने पहुंचे लोग

सार

21 जून विश्व योगा दिवस के शुभ अवसर पर देश ही नहीं विदेशों में भी योगा किया जाता है। इसी के तहत गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में योगा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके तहत कई लोग इकट्ठा होकर योगा किए। फिर इसमें सरकारी गैर सरकारी अधिकारी एवं तमाम लोग हिस्सा लिया।

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में योग दिवस के तहत। भारी संख्या में लोगों ने योगा किया। इस अवसर पर मंदिर में योग करते हुए। कुछ प्रशासनिक अधिकारी भी दिखे योग की शुरुआत सुबह 5 बजे से ही कर दी गई। जिसमें काफी भीड़ दिखी और लोगों योग के प्रति अपना रुझान भी दिखाया। हर कोई मंन तन से योगा करते दिखा वही योग से होने वाले फायदे को लेकर आमजन को जागरूक भी किया गया। विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए योग की बारीकियों को भी सिखाया गया।

अधिकारियों ने की योगा करने की अपील
21 जून विश्व योगा दिवस के शुभ अवसर पर देश ही नहीं विदेशों में भी योगा किया जाता है। इसी के तहत गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में योगा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके तहत कई लोग इकट्ठा होकर योगा किए। फिर इसमें सरकारी गैर सरकारी अधिकारी एवं तमाम लोग हिस्सा लिया। वही एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह और प्रशासन के अधिकारियों ने भी योगा की बारीकियों को सीखा। वहीं लोगों से अपील की कि योगा करके आप लोग स्वस्थ रहें।

बड़े पैमाने पर योग दिवस में शामिल हुए लोग
इटावा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया समेत बड़े पैमाने पर लोग हुए शामिल। इटावा की नुमाइश पंडाल में आयोजित हो रहा है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस. विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी और अधिकारी भी योग दिवस में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं। 

राम की पैड़ी पर उमड़ा योग साधकों का हुजूम
अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राम की पैड़ी पर उमड़ा योग साधकों का हुजूम। मुख्य अतिथि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंचे राम की पैड़ी। मंच पर सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी है मौजूद। 

सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा- फजर की नमाज योग ही है, मुसलमान परहेज न करें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!