ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सुनवाई करने वाले जज का हुआ तबादला, मिली थी धमकी भरी चिट्ठी

Published : Jun 21, 2022, 09:34 AM ISTUpdated : Jun 21, 2022, 09:36 AM IST
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सुनवाई करने वाले जज का हुआ तबादला, मिली थी धमकी भरी चिट्ठी

सार

यूपी के वाराणसी में  ज्ञानवापी विवाद में सुनवाई करने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला कर दिया गया है। जज रवि कुमार दिवाकर को वाराणसी से बरेली ट्रांसफर किया गया है।

वाराणसी : बाबा भोले की नगरी काशी में ज्ञानवापी का मामला का पिछले कई समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं से जुड़ी एक और खबर आ रही है। ज्ञानवापी विवाद में सुनवाई करने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला कर दिया गया है। सीनियर डिवीजन के सिविल जज रवि कुमार दिवाकर को वाराणसी से बरेली ट्रांसफर किया गया है।

रवि कुमार कर रहे थे ज्ञानवापी केस की सुनवाई
रवि कुमार दिवाकर ज्ञानवापी विवाद की सुनवाई कर रहे थे। वहीं अब इस केस से जुड़ी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सुनवाई अब जिला जज को ट्रांसफर हो चुकी है। रवि कुमार दिवाकर ने पहले विवादित परिसर का कमीशन से सर्वे कराए जाने का आदेश दिया था। सर्वे के अंतिम दिन शिवलिंग मिलने के दावे पर ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील किए जाने का भी आदेश भी रवि कुमार ने ही दिया था। ट्रांसफर किए गए सभी जजों को 4 जुलाई की दोपहर तक अपना कार्यभार ग्रहण करना होगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग ने तबादले की लिस्ट जारी की है।

जज रवि कुमार को मिल चुकी है धमकी 
बता दें कि इससे पहले दीवानी जज रवि कुमार को एक धमकी भरा पत्र भी मिला था। जज दिवाकर ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्त वाराणसी को पत्र लिखकर धमकी मिलने की जानकारी दी थी। अधिकारियों को भेजे गये पत्र में दिवाकर ने लिखा कि उन्हें यह पत्र 'इस्लामिक आगाज़ मूवमेंट' की ओर से काशिफ अहमद सिद्दीकी ने भेजा है।' चिट्‌ठी में आगे लिखा है "आप न्यायिक कार्य कर रहे हैं, आपको सरकारी मशीनरी का संरक्षण प्राप्त है। फिर आपकी पत्नी और माताश्री को डर कैसा है? आजकल न्यायिक अधिकारी हवा का रुख देख कर चालबाजी दिखा रहे हैं। आपने वक्तव्य दिया था कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का निरीक्षण एक सामान्य प्रक्रिया है।"

ज्ञानवापी मामले में जज को धमकी देने वाले के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए किन गंभीर धाराओं में की गई कार्रवाई
ज्ञानवापी केस: जुमे की नमाज को लेकर की गई शांति की अपील, कहा- शरारती तत्वों के झांसे में न आएं

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Moradabad Honor Killing : 3 भाइयों ने बहन को काटकर दफना दिया, रात का दृश्य देख कातिल बने भाई
UP को गारमेंट निर्यात हब बनाने की तैयारी, महिलाओं के रोजगार और निर्यात को मिलेगा बढ़ावा