आगरा: अयोध्या के भगवाधारी महंत परमहंस दास को ताज महल में नहीं मिली एंट्री, जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के जिले आगरा में तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी परमहंस दास को ताज महल देखने के लिए एंट्री नहीं मिली। जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई है और ताज महल को शिव मंदिर है और वह इसे देखने आए थे। लेकिन कुछ नियमों के चलते उनको अनुमति नहीं दी गई। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 27, 2022 6:24 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताज नगरी अगारा में अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास को मंगलवार को ताज महल देखने पहुंचे थे लेकिन उन्हे प्रवेश नहीं मिल सका। भगवाधारी महंत परमहंस दास ने ताजमहल का टिकट खरीदा और जैसे ही एंट्री गेट पर पहुंचे तो उन्हें सीआईएसएफ के जवानों ने उनको अंदर जाने से रोक दिया। तपस्वी छावनी उत्तराधिकारी ब्रह्मदंड के साथ ताजमहल में प्रवेश करना चाहते थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया। जवानों के रोकने पर वह वापस चले आए। उन्होंने इस मामले में प्रवेश के नियमों को लेकर नाराजगी जताई।

दो शिष्यों के साथ पहुंचे थे मंहत परमहंस 
तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी परमहंस दास अलीगढ़ में महिला भक्त को आशीर्वाद देने के बाद मंगलवार को आगरा आए थे। जिसके बाद वह ताजमहल देखने के लिए दो शिष्यों के साथ पहुंचे। पश्चिमी गेट पर शाम को 5.35 बजे वह पहुंचे तो सीआईएसएफ ने उन्हें ब्रह्मदंड अंदर ले जाने से रोक दिया। इस पर वह बेहद नाराज हुए। सुरक्षाकर्मियों ने उनसे कहा भी कि आपको वापसी में ब्रह्मदंड सौंप दिया जाएगा, लेकिन परमहंस दास ब्रह्मदंड के साथ ही अंदर  प्रवेश करना चाहते थे। 

Latest Videos

ताज महल का इतिहास गलत पढ़ाया जा रहा
जिसके बाद परमहंस दास ने वीडियो वायरल करके बताया कि जब वह एंट्री कर रहे थे तब वहां पर मौजूद स्टाफ ने उनको रोक दिया और कहा कि आप भगवा कपड़े पहने है इसलिए आपकी एंट्री नहीं होगी। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि विशेष महजब के लोगों को यहां ज्यादा महत्व दिया जाता है। परमहंस दास ने बताया कि ताजमहल का इतिहास गलत पढ़ाया जा रहा है। यह ताजमहल नहीं बल्कि भगवान शिव का मंदिर है और इसको तेजो महालय कहा जाता है। परमहंस दास के मुताबिक ताजमहल शिव मंदिर है और वह इसे देखने आए थे। 

एएसआई ने कही यह बड़ी बात 
तो वहीं इस मामले में एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल में प्रवेश के लिए नियम तय हैं। संत अपने साथ अंदर लोहे का दंड यानी ब्रह्मदंड ले जाना चाहते थे, जिसके लिए उन्हें मना किया गया था। बाकी उनके प्रवेश पर कोई रोक नहीं थी। उनसे आग्रह किया गया था कि ब्रह्मदंड गेट पर छोड़ दे और वापसी पर ले लेंगे लेकिन वह तैयार नहीं हुए। बता दें कि ताजमहल के अंदर किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। सप्ताह में सिर्फ शुक्रवार के दिन ही नमाज पढ़ी जाती है। 

लंदन वाली प्रियंका के नाम पर दूसरी महिला ने सालों तक की नौकरी, एक गुमनाम खत ने खोली पोल तो हुई बर्खास्त

आगरा: रेलवे और मंदिर में नहीं बनी बात तो बंद हो जाएगा राजामंडी रेलवे स्टेशन, डीआरएम ने दी चेतावनी

UP पुलिस की 'देसी कट्टे वाली महिला सिपाही', फोटो वायरल होने पर मचा बवाल; जानें पूरा मामला

उन्नाव: चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती न करवाने पर स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा, सीएम से लगाई थी गुहार

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh