
आगरा: ताजनगरी आगरा में बेखौफ बदमाशों ने 11वीं की छात्रा के दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। बताया गया कि दो बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा को अगवा करने का प्रयास किया।
बदमाशों ने जबरन किया बाइक पर बैठाने का प्रयास
यह पूरा मामला थाना सदर इलाके से सामने आया। यहां 11वीं की छात्रा को दो बाइक सवार बदमाशों ने जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। इस बीच जब छात्रा के साथ जा रहे ताऊ ने उनका पीछा किया तो वह भी गिर गए और चोटिल हो गए। मामले की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस हरकत में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी जोन राजीव कृष्ण भी थाने पर पहुंच गए और छात्रा की बरामदगी को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
ताऊ के साथ जा रही थी छात्रा
बताया गया कि छात्रा ताऊ के साथ ही जा रही थी। बाइक सवार बदमाशों को जब ताऊ ने रोकने का प्रयास किया तो वह जमीन पर गिर गए औऱ लहूलुहान हो गए। इसके बाद अपहरण की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची ने मामले को लेकर पड़ताल शुरू की। यह पूरा मामलाा सदर इलाके से सामने आया है। चाचा शैलेंद्र के अनुसार दो बाइक सवार युवकों ने उनकी भतीजी को अगवा किया। एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्ण के अनुसार टीमें लगा दी गई है। जल्द से जल्द छात्रा की बरामदगी का प्रयास जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ताऊ की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है कि छात्रा का अपहरण किसके द्वारा किया गया। वहीं इस तरह के छात्रा के अपहरण के बाद टीेमं लगातार पड़ताल में जुटी हुई हैं। प्रयास जारी है कि जल्द से जल्द उसकी बरामदगी की जाए।
कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद
कन्नौज में झाड़ियों में पुआल से ढका मिला किसान का शव, परिजनों ने 2 लोगों पर लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।