दिनदहाड़े 11वीं की छात्रा को अगवा कर ले गए बाइक सवार, घायल ताऊ ने बताया पूरा घटनाक्रम

ताजनगरी में छात्रा के अपहरण का मामला सामने आय़ा है। जब ताऊ ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो वह भी घायल हो गए। पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी हुई है। घटना की जानकारी सामने आने के बाद एडीजी जोन राजीव कृष्ण भी थाने पर पहुंचे। 

आगरा: ताजनगरी आगरा में बेखौफ बदमाशों ने 11वीं की छात्रा के दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। बताया गया कि दो बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा को अगवा करने का प्रयास किया। 

बदमाशों ने जबरन किया बाइक पर बैठाने का प्रयास

Latest Videos

यह पूरा मामला थाना सदर इलाके से सामने आया। यहां 11वीं की छात्रा को दो बाइक सवार बदमाशों ने जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। इस बीच जब छात्रा के साथ जा रहे ताऊ ने उनका पीछा किया तो वह भी गिर गए और चोटिल हो गए। मामले की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस हरकत में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी जोन राजीव कृष्ण भी थाने पर पहुंच गए और छात्रा की बरामदगी को लेकर दिशा-निर्देश दिए। 

ताऊ के साथ जा रही थी छात्रा

बताया गया कि छात्रा ताऊ के साथ ही जा रही थी। बाइक सवार बदमाशों को जब ताऊ ने रोकने का प्रयास किया तो वह जमीन पर गिर गए औऱ लहूलुहान हो गए। इसके बाद अपहरण की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची ने मामले को लेकर पड़ताल शुरू की। यह पूरा मामलाा सदर इलाके से सामने आया है। चाचा शैलेंद्र के अनुसार दो बाइक सवार युवकों ने उनकी भतीजी को अगवा किया। एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्ण के अनुसार टीमें लगा दी गई है। जल्द से जल्द छात्रा की बरामदगी का प्रयास जारी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ताऊ की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है कि छात्रा का अपहरण किसके द्वारा किया गया। वहीं इस तरह के छात्रा के अपहरण के बाद टीेमं लगातार पड़ताल में जुटी हुई हैं। प्रयास जारी है कि जल्द से जल्द उसकी बरामदगी की जाए। 

मानकों को पूरा न करने वाले और नियम विरुद्ध संचालित नर्सिंग कॉलेजों पर कसा जाए शिकंजा, सीएम योगी ने दिए निर्देश

कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

कन्नौज में झाड़ियों में पुआल से ढका मिला किसान का शव, परिजनों ने 2 लोगों पर लगाया आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी