भौंक-भौंककर निकली बच्चे की जान के बाद कुत्ते को दी गई सजा-ए-मौत, ग्रामीणों ने खेत में ले जाकर मारी गोली

यूपी के आगरा में कुत्ते को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने कुत्ते को खेत में ले जाकर उसे मौत के घाट उतारा। बताया गया कि कुत्ते के काटने से एक बच्चे की मौत के बाद यह नाराजगी सामने आई। 

आगरा: 8 साल के नैतिक की मौत जिस कुत्ते के काटने से हुई थी उसको भी गांव वालों ने सजा-ए-मौत दी। बच्चे की रैबीज से हुई मौत के चलते ग्रामीणों में दहशत व्याप्त थी। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे की मौत के अगले दिन ही उस कुत्ते ने दो और बच्चों को भी काटा था। इसी के बाद गुस्साए लोगों ने उसे घेर लिया और खेत में ले जाकर गोली मार दी। 

मरने से पहले कुत्ते की तरह हरकत कर रहा था नैतिक 
कुत्ते की मौत के बाद उसे वहीं दफन कर दिया गया। नैतिक को तकरीबन डेढ़ माह पहले कुत्ते ने काटा था। उसे रैबीज हो गया। इसके चलते नैतिक ने कुत्ते की तरह ही हरकत करनी शुरू कर दी। परिजन कुछ भी समझ पाते इससे पहले ही कुत्ते की तरह आवाज निकालते हुए उस मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया। रुदमुली गांव के अरविंद भदौरिया के 8 साल के बेटे नैतिक की मौत के बाद परिवार सदमे में है। माता-पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे की मौत के बाद दो दिनों तक उन्होंने कुछ भी नहीं खाया पिया। वह लगातार बच्चे की तस्वीर को देखकर रो रहे हैं। पिता का कहना है कि अगर बच्चे ने एक बार भी बताया होता कि उसे कुत्ते ने काटा है तो शायद हम लोग कुछ कर पाते। 

Latest Videos

ग्रामीणों ने कुत्ते को गोली मारकर खेत में किया दफन
इस बीच रुदमुली गांव में लोगों की भीड़ लगी हुई है। ग्रामीणों को जब पता चला कि उसी कुत्ते ने दो और बच्चों को काटा है तो उनका पारा चढ़ गया। सभी ने मिलकर कुत्ते को गांव से बाहर खदेड़ने का निर्णय लिया। कुत्ते की तलाश शुरू हुई तो लोगों ने देखा कि वाल्मीकि समाज के लोग उसके पीछे डंडा लेकर दौड़ रहे थे। सभी एकजुट हुए और कुत्ते की खोजबीन कर उसे गांव के बाहर खेत में ले जाया गया। गांववालों ने कुत्ते को घेर लिया और उस पर जमकर पत्थर और डंडे बरसाए। कुत्ता करब में जा घुसा और काफी देर तक वहीं दुबका रहा। इसके बाद ग्रामीणों ने आपसी सहमति से उसे मारने का निर्णय लिया। खेत में ही कुत्ते को गोली मारकर उसे दफना दिया गया। 

महिला सिपाही को 'आई लव यू बोलना' इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, कांस्टेबल की शिकायत के बाद SP ने लिया कड़ा एक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna