ड्राइवर को झपकी आने पर डंपर में जा घुसी बस, दर्जनों घायल, कई की हालत गंभीर

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा सामने आया। यहां सवारियों से भरी बस ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में 16 लोग घायल हो गए। इस दौरान घायलों को यूपीड़ा कर्मियों और पुलिस ने बस का शीशा तोड़कर निकाला। वहीं बस चालक और क्लीनर को बस की बाडी काटकर निकाला गया।

कन्नौज: यूपी के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Expressway) पर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से सवारियों से भरी बस टकरा गई। इस हादसे में बस क्लीनर की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल है। घायलों को सैफई और तिर्वा मेडिकल में भर्ती करवाया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा जनपद के खेड़िया गांव निवासी नरोत्तम सिंह टैंकर चालक हैं। वह मथुरा से टैंकर में डामर भरकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ में गांव के ही निवासी ब्रजेश भी थे। देर रात सौरिख थाना क्षेत्र के पास दिल्ली से बिहार जा रही बस टैंकर में पीछे से जा घुसी। हादसे में 16 लोग घायल हो गए। इस दौरान घायलों को यूपीड़ा कर्मियों और पुलिस ने बस का शीशा तोड़कर निकाला। वहीं बस चालक और क्लीनर को बस की बाडी काटकर निकाला गया। घटना के बाद चालक और क्लीनर समेत 8 घायलों को सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती करवाया गया। जहां क्लीनर सिवान बिहार निवासी साथी सोनू तिवारी की मौत हो गई। 

Latest Videos

बस चालक नीरज पांडेय पुत्र श्री कांत पांडेय निवासी सिवान, बिहार का गंभीर हालत में इलाज जारी है। वही अन्य आठ घायलों को सौरिख सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। पांच गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के सामने आने के बाद तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरु किया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर घायलों को इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया। अभी तक 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं वहीं इनमें से कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनसा इलाज मिनी पीजीआई में जारी है। 

यूपी चुनाव के बीच डिंपल यादव के बयान का सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- हां, मैं भगवाधारी हूं

यूपी चुनाव प्रचार करने पर सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Special Story: जानिए गोरखपुर में आखिर इसी रूट से क्यों गुजरता है भाजपा का विजय रथ

यूपी चुनाव में फाजिलनगर सीट SP-BJP के लिए बनी प्रतिष्ठा का सवाल, एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं सभी प्रत्याशी

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live