
कन्नौज: यूपी के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Expressway) पर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से सवारियों से भरी बस टकरा गई। इस हादसे में बस क्लीनर की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल है। घायलों को सैफई और तिर्वा मेडिकल में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा जनपद के खेड़िया गांव निवासी नरोत्तम सिंह टैंकर चालक हैं। वह मथुरा से टैंकर में डामर भरकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ में गांव के ही निवासी ब्रजेश भी थे। देर रात सौरिख थाना क्षेत्र के पास दिल्ली से बिहार जा रही बस टैंकर में पीछे से जा घुसी। हादसे में 16 लोग घायल हो गए। इस दौरान घायलों को यूपीड़ा कर्मियों और पुलिस ने बस का शीशा तोड़कर निकाला। वहीं बस चालक और क्लीनर को बस की बाडी काटकर निकाला गया। घटना के बाद चालक और क्लीनर समेत 8 घायलों को सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती करवाया गया। जहां क्लीनर सिवान बिहार निवासी साथी सोनू तिवारी की मौत हो गई।
बस चालक नीरज पांडेय पुत्र श्री कांत पांडेय निवासी सिवान, बिहार का गंभीर हालत में इलाज जारी है। वही अन्य आठ घायलों को सौरिख सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। पांच गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के सामने आने के बाद तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरु किया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर घायलों को इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया। अभी तक 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं वहीं इनमें से कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनसा इलाज मिनी पीजीआई में जारी है।
यूपी चुनाव के बीच डिंपल यादव के बयान का सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- हां, मैं भगवाधारी हूं
यूपी चुनाव प्रचार करने पर सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
Special Story: जानिए गोरखपुर में आखिर इसी रूट से क्यों गुजरता है भाजपा का विजय रथ
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।