अयोध्या से मिशन यूपी की शुरुआत करेंगे असदुद्दीन ओवैसी, इन पार्टियों के साथ कर सकते हैं गठबंधन

Published : Sep 02, 2021, 09:17 AM IST
अयोध्या से मिशन यूपी की शुरुआत करेंगे असदुद्दीन ओवैसी, इन पार्टियों के साथ कर सकते हैं गठबंधन

सार

सूत्रों के अनुसार, ओवैसी 7 सितंबर को अयोध्या से अपने यूपी दौरे की शुरुआत कर सकते हैं। अयोध्या के रुदौली टाउन में वो "वंचित शोषित सम्मेलन" को संबोधित करेंगे। उसके बाद अगले दिन 8 सितंबर को सुल्तानपुर और फिर नौ सितंबर को बाराबंकी में सभा कर सकते हैं।

लखनऊ. उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से जुड़ने के लिए, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी  (Asaduddin Owaisi) राज्य की तीन दिवसीय यात्रा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-  आप पार्टी का बड़ा ऐलान, पूरी यूपी में अकेले दम पर लड़ेगी चुनाव, बताया अपना पूरा प्लान

सूत्रों के अनुसार, ओवैसी 7 सितंबर को अयोध्या से अपने यूपी दौरे की शुरुआत कर सकते हैं। अयोध्या के रुदौली टाउन में वो "वंचित शोषित सम्मेलन" को संबोधित करेंगे। उसके बाद अगले दिन 8 सितंबर को सुल्तानपुर और फिर नौ सितंबर को बाराबंकी में सभा कर सकते हैं। ओवैसी ने पहले भी लखनऊ का दौरा किया था और छोटे राजनीतिक संगठनों के साथ बातचीत कर रहे हैं। वह 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' का भी हिस्सा हैं।

बताया जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी , ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP), शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP), केशव देव मौर्य की महान दल और कृष्णा पटेल की अपना दल के संपर्क में हैं।

इसे भी पढ़ें- 'मुलायम ने मिलाया BJP से हाथ': बेटा अखिलेश योगी से लड़ने को राजी, 'नेताजी' खेल रहे कुछ और ही बाजी

2017 में कैसा था प्रदर्शन
2017 के विधानसभा चुनावों में, AIMIM ने 38 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स खड़े किए लेकिन कोई भी चुनाव नहीं जीत सका था। जिसके बाद पार्टी ने फैसला किया था कि वो लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी में कोई कैंडिडेट् नहीं उतारेगी। हालांकि ओवैसी ने बीजेपी के खिलाफ प्रचार जरूर किया था।

कितने सीटों पर मुस्लिम वोटर्स का प्रभाव
यूपी की 110 विधानसभा सीटों में मुस्लिम वोटर्स की आबादी करीब 30-39 प्रतिशत है। 44 सीटों पर 40-49 प्रतिशत जबकि 11 सीटों पर मुस्लिम मतदाता लगभग 50-65 प्रतिशत हैं।  

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म
Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात