यूपी चुनाव से पहले AIMIM ने जारी की 12वीं सूची, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के सामने शेर मोहम्मद को उतारा मैदान में

AIMIM ने मंगलवार को बहराइच, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और कौशांबी की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। इस सूची में नौ उम्मीदवारों की घोषणा के साथ पार्टी ने बहराइच, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और कौशांबी की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2022 12:11 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) को शुरू होने में कुछ समय रह गया है। इसी बीच पार्टियों का प्रचार, संकल्प पत्र, जुबानी जंग, प्रत्याशियों का ऐलान यह सब जारी है। इसी कड़ी में एआईएमआईएम (AIMIM) की ओऱ से मंगलवार को प्रत्याशियों की बारहवीं लिस्ट जारी कर दी गई है। भागीदारी परिवर्तन मोर्चा में शामिल AIMIM की इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट के मुताबिक, पार्टी ने सिराथू सीट से शेर मोहम्मद को टिकट दिया, जो यहां यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को टक्कर देंगे। पार्टी ने बहराइच, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और कौशांबी की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है।

इन प्रत्याशियों का हुआ ऐलान
इसके अलावा एआईएमआईएम ने सुल्तानपुर के कादीपुर सीट से पुष्पांजलि को टिकट दिया, सुल्तानपुर के मो. मजहर हुसैन को मैदान में उतारा, बहराइच के रशीद जमील को बहराइच सीट से टिकट दिया तो वहीं पयागपुर सीट से रईस रहमानी को और कैसरगंज विधानसभा सीट से मो. बिलाल अंसारी को मैदान में उतारा है। आजमगढ़ की आजमगढ़ सीट से कमर कमल और दीदारगंज सीट से मोहम्मद जावेद मैदान में उतरे, गाजीपुर के डॉ आदिल गाजीपुर विधानसभा सीट से मैदान में प्रत्याशियों को उतारा हैं। 

सोमवार को जारी हुई थी 11वीं लिस्ट
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों की 11वीं लिस्ट जारी की थी। रविवार को जारी की गई लिस्ट में 7 प्रत्याशियों को टिकट मिला। इससे पहले पार्टी की ओर से जारी प्रत्याशियों के 11 लिस्ट में 79 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा जा चुका है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Inside Story: अयोध्या सदर की पिच पर 31 साल में एक बार बोल्ड हुई BJP, क्या इस बार सही फील्डिंग लगा पाया विपक्ष

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा
PM Modi LIVE: दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व
Atishi Marlena LIVE: दिल्ली में जलसंकट की स्थिति पर महत्वपूर्ण Press Conference
Weather Update: झुलस रहा UP... अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी| IMD
Nitish Kumar Health: नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, Patna के Medanta Hospital में भर्ती