अजय लल्लू ने RPN सिंह पर साधा निशाना कहा, 'किसान के बेटे का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना रास नही आया'

उत्तर प्रदेश भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह पर निशाना साधा है। लल्लू ने कहा है कि आरपीएन सिंह राजा परिवार से ताल्लुक रखते हैं। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव  (UP Vidhansabha Election) को लेकर पार्टियों का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह (RPN Singh) पर निशाना साधा है। लल्लू ने कहा है कि आरपीएन सिंह राजा परिवार से ताल्लुक रखते हैं और वह मुझे यानी कि एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज थे।

हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, 'एक मामूली किसान के बेटे को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के कारण आरपीएन सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी। जब मैं आंदोलन कर रहा था तब वे यूपी सरकार के सहयोग में मुझे मना कर रहे थे। उन्होंने खनन माफिया के खिलाफ लड़ाई में साथ नहीं दिया था। इसके अलावा उनका कांग्रेस पार्टी और उसके समर्थको के प्रति कोई समर्पण का भाव नही था। कुँवर रत्नजीत प्रताप नारायण सिंह क्षत्रिय लिखते हैं, कांग्रेस ने सिंह को पहचान दिलाई। अब जाकर उनको पिछड़ा वर्ग और सैंथवार लोगों की याद आयी है। इतिहास ऐसे पिछड़ों और दलितों से चिढ़ने वालों को माफ नहीं करेगा। सिंह पिछड़ों के नेता नहीं हैं। आरपीएन सिंह सिंह और जितिन प्रसाद राजा-रजवाड़ा हैं। कुर्सी, मंच और सम्मान चाहिए, लेकिन कभी गरीब के साथ खड़े नही होंगे। CBI, ED के डर से घर, संपत्ति और स्कूल बचाने के डर से भाग रहे है।'

Latest Videos

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आगे कहते है, 'जो गरीब-संगठन के लिए काम नहीं करेगा, उसकी कांग्रेस में जगह नहीं है। आरपीएन सिंह प्रचारित कर रहे हैं कि अजय लल्लू बीजेपी में जाने वाले है। मैं जब तक जिऊंगा, कांग्रेस में रहूंगा। मैंने लड़ना सीखा है, जेल को घर और मुकदमों को ईनाम समझता हूं। कांग्रेस का दिल बहुत बड़ा है, सबको मौका देती है। कांग्रेस ये सोच के पेड़ नहीं लगाती कि ये बबूल का है या आम का है।' आपको बता दे कि अजय लल्लू और आरपीएन सिंह दोनों ही कुशीनगर जिले से ताल्लुक रखते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News