अखिल भारत हिंदू महासभा आज लुलु मॉल में करेगी सुंदरकांड का पाठ, वीडियो वायरल होने के बाद दी थी चेतावनी

यूपी की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में आज यानी 15 जुलाई को अखिल भारत हिंदूासभा लुलु मॉल में सुंदरकांड का पाठ करेगी। हिंदू महासभा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सुंदरकांड का पाठ करेगी। जिस जगह पर अज्ञात लोगों द्वारा नमाज अदा की गई थी।

आशीष पांडेय
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थिति लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आ चुका है। वीडियो को देखते ही हिंदू संगठन के लोग लगातार विरोध कर रहे। लेकिन इसी बीच अखिल भारत हिंदूसभा ने बड़ा ऐलान कर दिया है। शुक्रवार 15 जुलाई को अखिल भारत हिंदू महासभा लुलु मॉल में सुंदरकांड का पाठ करेगी। हिंदू महासभा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पाठ करेगी। इतना ही नहीं जिस जगह पर अज्ञात लोगों द्वारा नमाज अदा की गई थी, उसी जगह पर आज शाम को सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के नेतृत्व में सुंदरकांड का पाठ शाम को छह बजे होगा।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने दी थी चेतावनी
बीते बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर मॉल में दोबारा नमाज पढ़ी जाएगी तो विवश होकर मॉल में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। मॉल को लेकर पहले ही सोशल मीडिया में चल रहा था कि यहां पर लव जिहाद को बढ़ावा दिया जाता है। इतना ही नहीं उन्होंने पत्र के जरिए अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सनातन धर्म के लोगों से मॉल का बॉयकॉट करने का भी निवेदन किया था। लेकिन शुक्रवार 15 जुलाई को लुलु मॉल के अंदर सुंदरकांड पाठ को लेकर ऐलान कर दिया है।

Latest Videos

नमाज अदा करने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा
आपको बता दें कि गुरुवार को मॉल के अंदर नमाज अदा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लुलु मॉल के जनसंपर्क अधिकारी सिब्तैन हुसैन ने गुरुवार की शाम को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर दी। उसमें आरोप लगाया है कि मॉल परिसर में बिना अनुमति के कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो की जांच कराने पर राजधानी के लुलु मॉल का ही निकला। जनसंपर्क अधिकारी सिब्तैन हुसैन ने पुलिस से शिकायत की नमाज पढ़ने वालों में मॉल का कोई कर्मचारी या अधिकारी नहीं है। तहरीर के आधार पर अज्ञात नमाजियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा ने दी धमकी, पढ़कर आप भी होंगे हैरान

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वालों पर दर्ज हुई FIR, हिंदू संगठन लगातार कर रहा विरोध

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल