चाचा शिवपाल और अखिलेश के बीच मुलाकात खत्म, गठबंधन के लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

Published : Dec 16, 2021, 04:27 PM ISTUpdated : Dec 16, 2021, 05:54 PM IST
चाचा शिवपाल और अखिलेश के बीच मुलाकात खत्म, गठबंधन के लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

सार

 गुरुवार को सपा राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चाचा शिवपाल से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। चाचा-भतीजे के बीच लगभग 40 मिनट तक बातचीत चलती रही। सूत्रों के मुताबिक गठबंधन को लेकर बातचीत लगभग तय हो चुकी है। माना जा रहा कि जल्द ही इसका ऐलान भी किया जाएगा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक बार फिर दोहराया कि वह समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन करने के लिए तैयार हैं। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav)के गठबंधन पर एक बार फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं। गुरुवार को सपा राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चाचा शिवपाल से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। चाचा-भतीजे के बीच लगभग 40 मिनट तक बातचीत चलती रही। सूत्रों के मुताबिक गठबंधन को लेकर बातचीत लगभग तय हो चुकी है। माना जा रहा कि जल्द ही इसका ऐलान भी किया जाएगा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक बार फिर दोहराया कि वह समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन करने के लिए तैयार हैं। 

 

प्राथमिकता यही है कि सपा से गठबंधन हो- शिवपाल

शिवपाल यादव ने कहा थी कि उनकी प्राथमिकता है कि हमारा गठबंधन सपा के साथ हो और हम नेताजी (मुलायम सिंह) के सपनों को साकार करने के लिए मिलकर एक बार फिर सरकार बनाएं। बता दें कि पिछले माह प्रसपा मुखिया ने वृंदावन आकर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन किए थे और यहां से चुनावी रथ की शुरुआत की थी। सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन और प्रसपा नेता जगदीश नौहवार ने बताया कि हमारा उद्देश्य प्रसपा को मजबूती के साथ चुनाव लड़ाना है ताकि सरकार बनाने की चाबी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के पास हो। 

शिवपाल ने अखिलेश को दिया था अल्टीमेटम

सैफई के चांदगीराम स्टेडियम में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर आयोजित दंगल के दौरान प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को अल्टीमेटम दे दिया। कहा कि अब गठबंधन पर फैसला जल्द हो जाना चाहिए। अगर नहीं होगा तो हम लखनऊ में प्रसपा का बड़ा सम्मेलन करेंगे और अपने लोगों से राय लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त