निगेटिव आई Akhilesh Yadav की कोरोना रिपोर्ट, CM Yogi Adityanath ने फोन कर पूछा हालचाल

अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अखिलेश यादव की अपनी रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें फोन किया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेख यादव (Akhilesh Yadav) का परिवार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। बुधवार को अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद अखिलेश यादव की भी कोरोना जांच कराई गई थी। अखिलेश यादव की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अखिलेश यादव के परिवार के कोरोना की चपेट में आने की सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव को फोन किया और उनका हालचाल लिया। उन्होंने दोनों के स्वस्थ होने की कामना की। बता दें कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना डिंपल यादव ने ट्वीट कर दी थी। 

Latest Videos

उन्होंने कहा था कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हूं। अभी कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है। घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उनसे भी विनती है कि वे आइसोलेशन में रहें। 

यूपी में तेजी से फैल रहा कोरोना
बता दें कि कोरोना यूपी में तेजी से फैल रहा है। उत्तर प्रदेश में 5 दिन के भीतर प्रदेश में 128 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वही रिकवर होने वालों की संख्या इसके आधे से महज कुछ ज्यादा है। प्रदेश में कोरोना के यह डराने वाले आकंड़े तब सामने आ रहे है, जब 2 ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीज पाएं जा चुके है। बुधवार को राज्य में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 211 हो गई है। वहीं, रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 15 रही।

यूपी में अब तक नौ करोड़ से ज्यादा कोविड-19 जांच
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश  में अब तक प्रदेश में नौ करोड़ नौ लाख दो हजार 855 सैंपल की जांच हो चुकी है। बीते 24 घंटे में एक लाख 51 हजार 687 सैंपल की जांच हुई। इसमें से कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं। वहीं , इस दौरान कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 15 रही।

18 करोड़ से ज्यादा लोगों का हो चुका है वैक्सीनेशन
प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination) का आंकड़ा 18 करोड़ 84 लाख 61 हजार रुपये के पार पहुंच गया है। यहां पहली डोज लेने वालों की संख्या 12 करोड़ 30 लाख एक हजार 471 पह पहुंच गई है। वहीं , दूसरी डोज लेने वालों का आंकड़ा छह करोड़ 54 लाख 60 हजार 253 है। मंगलवार को 16 हजार 343 केंद्र पर शाम पांच बजे तक 10 लाख 78 हजार 449 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।

 

ये भी पढ़ें

Varanasi में गुरुवार को PM Modi करेंगे Banas Dairy का शिलान्यास, देंगे 2095.67 करोड़ की सौगात

IT Ministry ने कहा- Priyanka Gandhi के बच्चों के Instagram accounts नहीं हुए हैक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो