अलीगढ़ में हुई टॉमी और जैली की शादी, दोनों ने एक साथ लिए सात फेरे

यूपी के अलीगढ़ में अनोखी शादी चर्चाओं का विषय बनी हुई है। यहां टॉमी और जैली की शादी की गई। ढोल नगाड़ों के बीच बारातियों ने जमकर डांस किया और सभी को दावत भी खिलाई गई। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2023 7:54 AM IST

अलीगढ़: जनपद से एक अनोखी शादी सामने आई है। यहां टॉमी दूल्हा बना और जैली दुल्हन बनी। दोनों से बाकायदा सात फेरे लिए। इस बीच घराती और बारातियों ने ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस भी किया। सभी को दावत भी खिलाई गई। यह अनोखी शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

मकर संक्रांति पर तय की गई थी शादी 
आपको बता दें कि अलीगढ़ के सुखारवी गांव में पूर्व प्रधान दिनेश यादव का आठ माह का एक पालतू डॉगी टॉमी है। इस टॉमी का रिश्ता अतरौली में टीकरी रायपुर ओई के निवासी डॉ रामप्रकाश सिंह की डॉगी जैली के साथ तय हुआ। डॉ रामप्रकाश सिंह जैली के लिए टॉमी को देखने सुखरावली आए थे। यहीं पर दोनों की शादी तय की गई और मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को शादी के तिथि निर्धारित हुई। मकर संक्रांति के मौके पर मांगलिक कार्य शुरू होते ही यह शादी की गई। जैली की ओर से टीकरी रायपुर ओई के वधू पक्ष सुखरावली पहुंचे। यहां आचार्य जितेंद्र शर्मा ने हवन पूजन कर टॉमी का तिलक करवाया। जैली की ओर से आए लोगों ने टॉमी को तिलक किया और उसके बाद शादी की तैयारियां शुरू हुई। 

Latest Videos

बारात में लोगों ने जमकर किया डांस, हुई दावत
यहां दोपहर के बाद टॉमी को फूल माला पहनाकर दूल्हे की तरह से तैयार किया गया। इसके बाद ढोल नगाड़ों के बीच में टॉमी की शादी धूमधाम से की गई। दूल्हा बनकर टॉमी आगे-आगे चला और पीछे से बारात में शामिल महिला-पुरुष और बच्चे आए गए। सभी ने वहां पर जमकर डांस किया। इसके बाद बारात चढ़कर शादी स्थल तक पहुंची। बारात को फूल माला पहनाकर वर-वधू दोनों को आशीर्वाद दिया गया। इस बीच व्यंजन परोसे गए। आचार्य जितेंद्र शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ में टॉमी और जैली की शादी की सभी रस्मों को अदा किया। विदाई के दौरान जैली के पक्ष के लोगों की आंखे भी नम देखी गईं। घराती और बारातियों को हलवाई आस मोहम्मद ने देशी घी की पूड़ी, आलू की सब्जी, हलवा, रायता और काशीफल की सब्जी परोसी। गांव वालों के बीच भी यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच अगली मकर संक्रांति पर शादी की सालगिरह मनाने का भी ऐलान किया गया। 

बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई गई आस्था की खिचड़ी, मंदिर के बाहर दिखी भक्तों की कतार

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता