इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूर की जमानत, 11 साल से जेल में बंद विचाराधीन कैदी होंगे रिहा

इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से अधिकारियों से पूछा गया कि उन्होंने इतने लंबे समय से विचाराधीन कैदी को उसके विधिक अधिकार की जानकारी दी या नहीं। मामले में सुप्रीम कोर्ट के सौदान सिंह केस के बारे में भी जानकारी दी गई। 

Gaurav Shukla | Published : May 13, 2022 10:32 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 11 साल 6 माह से अधिक समय से जेल में बंद विचाराधी कैदियों की सशर्त जमानत को मंजूर कर लिया है। इन सभी को व्यक्तिगत मुचलके पर दो प्रतिभूति पर रिहा करने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने दिया है। यह आदेश जालौन, उरई के अखिलेश की जमानत अर्जी को स्वीकार करते हुए दिया गया है। कोर्ट ने कहा कि इस तरह के मामलों में वकीलों की अहम भूमिका होती है। लिहाजा विधिक सेवा प्राधिकरण के जरिए कानूनी सहायता दी जानी चाहिए। युवा अधिवक्ताओं को इसके लिए आगे आना चाहिए। ऐसा इसलिए जिससे कैदियों को उनके अधिकारों की जानकारी दी जा सके। 

जेल प्राधिकारियों का है ये दायित्व 
हाईकोर्ट ने जेल के अधिकारियों से पूछा कि इतने लंबे समय से जेल में बंद विचाराधीन कैदी को उसके विधिक अधिकार की जानकारी दी गई है या नहीं। हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के सौदान सिंह केस का जिक्र करते हुए कहा कि जेल प्राधिकारियों का दायित्व है कि वह कैदी को उसके अधिकारों के बारे में जानकारी दें। यदि कैदी को छुड़ाने वाला कोई न हो तो उसे विधिक सेवा प्राधिकरण के जरिए कानूनी सहायता दी जानी चाहिए। याची का एक केस तो उस समय दर्ज किया गया जब वह जेल में बंद था। एफआईआर में वह नामित नहीं था। बाद में विवेचना में उसका नाम आया। 

Latest Videos

जेल में हो चुकी दो आरोपियों की मौत 
मामले की विवेचना के दौरान सामने आया कि जेल अधिकारी भी आरोपित हैं। दो आरोपियों की तो जेल में ही मौत हो चुकी हैं। इसी के साथ सह अभियुक्तों को जमानत मिल चुकी है। सरकारी वकील ने कहा कि ट्रायल में अभियोजन पक्ष के 5-6 गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 63 गवाह हैं। मामले में निर्देश होने के बावजूद ट्रायल कोर्ट की आदेश सीट नहीं दी गई। मामले में 2012 में ट्रायल शुरू हुआ। आपराधिक केस दशकों तक विचाराधीन रहा। 

ताजमहल में जगतगुरु परमहंस को रोके जाने पर हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका, प्रवेश के साथ रखी गईं कई मांग

राज ठाकरे के विरोध में ब्रजभूषण शरण ने अयोध्या के संतों से मांगा समर्थन, विनय कटियार बोले- राम मंदिर सबके लिए

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया