यूपी में भी शुरू हुआ 'सिर तन से जुदा' करने की धमकियों का दौर, BJP नेता को पत्र लिखकर बोली ऐसी बात

यूपी के अमेठी में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष का सिर तन से जुदा करने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्र में मंडल अध्यक्ष का सिर तन से जुदा करने वाले को 4 लाख रुपए इनाम देने का जिक्र किया गया है। 

अमेठी: उत्तर प्रदेश में भी सिर तन से जुदा करने की धमकियों का दौर शुरू हो गया है। राज्य के अमेठी जिले में भाजपा मण्डल अध्यक्ष को सिर तन से जुदा करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष को धमकी भरे पत्र में सिर तन से जुदा करने वाले को चार लाख रुपए इनाम देने का जिक्र किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि देर रात अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष के घर पर बाहर खड़ी कार के पीछे शीशे पर धमकी भरा पत्र चस्पा किया गया। इस पत्र की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

सिर तन से जुदा करने पर रखा चार लाख का ईनाम
सिर तन से जुदा करने की धमकी मिलने के बाद पीड़ित भाजपा नेता ने पुलिस से शिकायत करते हुआ कार्रवाई की मांग की है। जिला मुख्यालय गौरीगंज मंडल के अध्यक्ष संतोष द्विवेदी के घर के बाहर खड़ी मारुति कार के पीछे के शीशे पर अज्ञात बदमाशों ने धमकी भरा पत्र चस्पा कर दिया। सुबह जब मंडल अध्यक्ष किसी निजी कार्य के लिए घर से रवाना होने तो कार के पीछे धमकी भरा देखकर हैरान रह गए और इसकी वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पत्र में लिखा है कि मंडल अध्यक्ष संतोष द्विवेदी का सिर तन से जुदा करने वाले को चार लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें लिखा है कि इसने मुसलमानों का जीना हराम कर रखा है।

Latest Videos

प्रशासन ने दिलवाया कार्रवाई का भरोसा
मंडल अध्यक्ष और बीजेपी नेता संतोष द्विवेदी ने पूरे मामले की सूचना गौरीगंज कोतवाली पुलिस को दी है। जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ गौरीगंज क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए। दूसरी ओर मंडल अध्यक्ष और भाजपा नेता संतोष का कहना है रविवार करीब 11 बजे सपरिवार खाना खाकर सो गए थे। घर के बाहर गाड़ी खड़ी थी और सुबह उठे तो देखा कि गाड़ी के पीछे वाले शीशे पर सिर तन से जुदा करने का धमकी भरा एक कागज चस्पा हुआ था। उसके बाद संबंधित अधिकारियों को सूचना दी। बीजेपी नेता आगे बताते है कि गौरीगंज क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी ने कोतवाली पुलिस के दो सिपाही की घर के दरवाजे पर ड्यूटी लगा दी है और पूरे मामले पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Mulayam Singh Yadav: आखिरी दर्शन के लिए सैफई में उमड़ी समर्थकों की भीड़, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे ये नेता

साल 2006 में काशी के ज्योतिष की भविष्यवाणी सुनकर चौंक गए थे नेताजी, इस वजह से गुपचुप तरीके से कराई थी पूजा

लखनऊ: सपा कार्यालय पर भी लगा समर्थकों का जमावड़ा, मुलायम सिंह यादव को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

Mulayam Singh Yadav Death: मेदांता से सैफई पहुंचा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

गेस्ट हाउस कांड: जिसने मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक करियर पर लगाया था सबसे बड़ा दाग

Breaking News: 82 की उम्र में मुलायम सिंह यादव का निधन, अखिलेश यादव ने लिखा- मेरे आदरणीय पिता जी नहीं रहे

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?