लखनऊ: यूपी में मानसून से मिली राहत के बीच आकाशीय बिजली का दिखा कहर, 15 से अधिक लोगों की हुई मौत

 मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अचानक तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश चलते भारी नुकसान की घटनाएं सामने आईं।   मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की बारिश और बिजली गिरने से काशी विश्वनाथ धाम में बने मंदिर का शिखर टूट कर गिर गया। वहीं, प्रदेश के अलग अलग जिलों में बिजली की चपेट में आने से कुल 18 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत कई राज्यों में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है। ऐसे में बीते कई दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत भरी सांस ली। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अचानक तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश चलते भारी नुकसान की घटनाएं सामने आईं।   मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की बारिश और बिजली गिरने से काशी विश्वनाथ धाम में बने मंदिर का शिखर टूट कर गिर गया। वहीं, प्रदेश के अलग अलग जिलों में बिजली की चपेट में आने से कुल 18 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। 

यूपी के कई शहरों में 15 से अधिक लोगों की हुई मौत
यूपी में मंगलवार को 8 शहरों में बारिश और बूंदाबांदी हुई। शुरुआत दोपहर को लखनऊ से हुई। इसके बाद प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, गोरखपुर और आगरा में तेज हवा के साथ बूंदाबादी हुई। इसी बीच देर शाम को बिजली गिरने से यूपी के सुल्तानपुर में 2, प्रयागराज में 2 और वाराणसी में 2 बच्चों समेत महिला की मौत हो गई। आपको बताते चलें कि वाराणसी में बिजली गिरने से अदमापुर बस्ती में रहने वाले अवनीश के 12 साल के बेटे लल्ला, इसी गांव के रहने वाले 15 साल के भुवर की मौत हो गई। इतना ही नहीं, इसी गांव की दुर्गावती देवी भी बिजली की चपेट में आ गई। उधर, प्रयागराज के काजी गांव में 2 बच्चों की मौत हो गई। सुल्तानपुर के सोरांव में तेज आंधी आई। इस दौरान खेत में बिजली गिरने से 11 साल के शत्रुघ्न, 13 साल के अमित की मौके पर मौत हो गई।

Latest Videos

इन जिलों में भी दिखा आकाशीय बिजली का कहर
बलिया के बैरिया, दोकटी एवं सिकन्दरपुर में बिजली गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। मिर्जापुर के लालगंज में वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। उधर भदोही में वज्रपात की चपेट में आने से एक चरवाहे की जान चली गई। इसी तरह महराजगंज में किशोरी समेत दो, सिद्धार्थनगर और बस्ती में एक-एक मिलाकर चार लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव में दो लोगो की मौत हुई है। 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट हुआ जारी
मौसम विभाग ने 28 और 29 जून को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बताया था कि मानसून ने गोरखपुर, सोनभद्र, चंदौली होते हुए यूपी में एंट्री कर ली है। मौसम विभाग ने कल यानी बुधवार को भी कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक सोनभद्र, गाजीपुर, वाराणसी, गोरखुपर, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, बस्ती, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, मऊ, संतकबीर नगर, अयोध्या, कौशांबी, अंबेडकरनगर, देवरिया, बलिया, बलरामपुर, बहराइच, बाराबंकी, सुल्तानपुर, कुशीनगर, चंदौली, फतेहपुर में मूसलाधार बारिश की संभावना है। वहीं लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, झांसी, हरदोई, सीतापुर में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

बच्चों के साथ दवा लेने गई महिला के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
LIVE🔴: गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और आतिशी पर तीखा हमला बोला | BJP