हापुड़ में तालाब में जा गिरी अनियंत्रित कार, गाजियाबाद से घर वापस आ रहे 4 लोगों की हुई मौत 

यूपी के हापुड़ में एक तेज रफ्तार कार तालाब में जा गिरी। गजियाबाद से वापस घर आ रहे 4 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी ने भी मौके का निरीक्षण किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2023 5:25 AM IST

हापुड़: जनपद में सड़क हादसे के बाद चार लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसा हापुड़ के कपूरपुर थाना इलाके के गांवा समाना करमरूदीन नगर मार्ग पर हुआ। ग्रामीणों ने तालाब में कार को देखने के बाद तत्काल ही पुलिस को इस मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। हालांकि जब तक सभी को बाहर निकाला जा सकता उससे पहले ही 4 लोगों की मौत हो चुकी थी। 

अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी कार
बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार देर रात को हुआ। यहां एक कार बेकाबू होकर तालाब में गिर गई। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गाड़ी और शवों को बाहर निकलवाया। हादसे का शिकार हुए लोग गाजियाबाद से लौट रहे थे। मृतकों की पहचाना समाना गांव के राहुल, हारुन, शौकीन और मूलरूप से बुलंदशहर जनपद और फिलहाल ककराना के रहने वाले अरुण के रूप में हुई है। यह सभी लोग गाजियाबाद वेदांता फार्म हाउस में पार्किंग का काम करते थे। 

Latest Videos

घटनास्थल पर पहुंची डीएम 
बुधवार की रात को जब हादसा हुआ तो यह सभी लोग अपने घर वापस जा रहे थे। जैसे ही कार तालाब के पास में पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर तालाब में ही गिर गई। इसके चलते चारों लोग तालाब में डूब गए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस बीच जैसे ही परिजनों को इस घटना की जानकारी मिले तो वह भी मौके पर आ गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीएम मेधा रूपम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और हादसे का शिकार लोगों के परिजनों को ढांढस बंधाया। 

सड़क पर अश्लीलता तक पहुंची फोन कॉल से शुरू हुई लव स्टोरी, 100 CCTV कैमरे चेक कर पुलिस ने उतारा आशिकी का खुमार

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले