मुजफ्फरनगर में विशेष सफाई अभियान की देखरेख में उतरीं अंजू अग्रवाल, सफाई कर्मियों पर की पुष्पवर्षा

मुजफ्फरनगर को गंदगी मुक्त करने के लिए सफाई अभियान शुरू हुआ है। शहर को पूरी तरह से गंदगी मुक्त कर क्लीन सिटी ग्रीन सिटी के नारे को साकार करने के विशेष सफाई अभियान गांधी कालोनी और नई मंडी क्षेत्र में चला। पालिका चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल ने स्वयं मौजूद रहकर सफाई कराई। 

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर को गंदगी मुक्त करने के लिए सफाई अभियान शुरू हुआ है। शहर को पूरी तरह से गंदगी मुक्त कर क्लीन सिटी ग्रीन सिटी के नारे को साकार करने के विशेष सफाई अभियान गांधी कालोनी और नई मंडी क्षेत्र में चला। पालिका चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल ने स्वयं मौजूद रहकर सफाई कराई। मंगलवार की साप्ताहिक बंदी के दिन शुरू हुए विशेष सफाई अभियान की पहली पाली में पर्यवेक्षण को निकली पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने सफाई में जुटे कर्मियों पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया।

मंगलवार सुबह विशेष सफाई अभियान की शुरुआत सूजड़ु चुंगी से की गई। अभियान के तहत पहली टीम को सूजड़ु चुंगी से डीएम आवास तक डिवाइडर के दोनों और सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डिवाइडर के दानों और सफाई में जुटी दोनों टीमों में 10-10 सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है। सफाई प्रारंभ होने के कुछ देर बाद ही चेयरपर्सन मौके पर पहुंची और उन्होंने सफाई में जुटे पालिका कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। 

Latest Videos

सफाईकर्मियों ने चेयरपर्सन को दिया आश्वासन
पालिका के सफाई कर्मचारियों ने नम्रता एवं पूर्ण निष्ठा के साथ ड्यूटी करने का आश्वासन पालिका चेयरपर्सन को दिया। इस सफाई अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि शहर को गंदगी मुक्त करने के बाद ही वह चेन से बैठेंगी। उन्होंने नगर स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को भी कर्तव्य के प्रति आगाह किया। साथ ही नागरिेकों से भी सहयोग की अपील की।

शहर को पूर्ण स्वच्छ व सुंदर बनाना है उनका उद्देश्य
नगर पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा कि मेरा उद्देश्य शहर को पूर्ण स्वच्छ व सुंदर बनाना है। उन्होंने जनता के लोगों से भी सफाई अभियान में सहयोग की अपील की। चेयरपर्सन ने कहा कि उनका अनुरोध है कि नागरिक सड़कों पर कूड़ा न डालें। उन्होंने आगे कहा कि सभी लोग कूड़ेदान में ही कूड़ा डालें। वह सबका साथ, सबका विकास के नारे को लेकर आगे चल रही हैं। कहा कि कोई भी कर्मी या व्यक्ति एवं पद छोटा या बड़ा नहीं होता। सभी के काम महत्वपूर्ण हैं। इंसान का काम ही उसे बड़ा या छोटा बनाता है। इस दौरान स्टेनो गोपाल त्यागी, एसके बिट्‌टू शामिल रहे।

सफाई उपकरणों संग जुटे कर्मी
नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में शहरी क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी के दिन प्रारंभ किये गए विशेष सफाई अभियान में पालिका आउटसोर्सिंग के 151 तथा पालिका के 68 सफाई कर्मचारियों सहित 18 नाला गैंग में शामिल कर्मचारी लिये गए हैं। शहर में डिवाइडर के दोनों और कराई जा रही सफाई के लिए रोबोट मशीन का भ्ज्ञी प्रयोग हो रहा है। मैनुअली सफाई कार्य भी जोरो पर चल रहा है। सफाई के लिए 10 टीमें लगाई गई। शुभारंभ सूजड़ु चुंगी से हुआ।

Special Story: काशी में होली का हुआ अद्भुत आगाज, भक्तों ने बाबा विश्वनाथ संग खेली होली, देखिए खास रिपोर्ट

गोरखपुर की तस्वीर बदलने में लगे अधिकारी, विकास के लिए शुरू की गई ये योजनाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी