सावन के तीसरे सोमवार पर ताजमहल में रुद्राभिषेक का ऐलान, घर में ही नजरबंद किए गए हिंदू संगठन के 3 पदाधिकारी

सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवार पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने आगरा के ताजमहल में रुद्राभिषेक करने का ऐलान किया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। संगठन द्वारा ताजमहल में रुद्राभिषेक करने के एलान पर कार्रवाई की गई है।

आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सावन मास के शुरू होते ही शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक शुरू हो गया। इसी बीच कुछ दिन पहले ही शांत हुआ ताजमहल विवाद (tajmahal Controvercy) एक बार फिर से गर्म होता हुआ दिखाई दे रहा है। ताजा मामला यूपी के आगरा से सामने आया। जहां सावन के तीसरे सोमवार को हिंदू संगठन (Hindu Organisation) के ताजमहल जाकर रुद्राभिषेक करने का ऐलान किया, जिसका बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन फानन में सक्रियता दिखाते हुए हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को घर में ही नजरबंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि ऐलान के बाद से संगठन से जुड़े पदाधिकारियों व अन्य चिन्हित लोगों पर निगरानी की जा रही है। 

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने किया रुद्राभिषेक का ऐलान
मामले को लेकर सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवार पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने आगरा के ताजमहल में रुद्राभिषेक करने का ऐलान किया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। संगठन द्वारा ताजमहल में रुद्राभिषेक करने के एलान पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि नियम विरुद्ध कोई भी कार्य नहीं होने दिया जाएगा। 

Latest Videos

3 हिंदूवादी नेताओं को नजरबंद कर राष्ट्रीय प्रवक्ता की तलाश कर रही पुलिस
आपको बता दें कि अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से आगरा के ताजमहल को तेजोमहालय शिव मंदिर बताते हुए सावन के तीसरे सोमवार को ताजमहल की परिक्रमा करते हुए वहां रुद्राभिषेक करने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार की सुबह ही आगरा के ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले हिंदूवादी नेता अवतार सिंह गिल के साथ मीना दिवाकर और जितेंद्र कुशवाह के घर पहुंचकर उन्हें नजरबंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में पुलिस टीम संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट की तलाश में जुटी हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले अयोध्या के एक भाजपा नेता ने ताजमहल के बंद कमरों को खुलवाने की मांग को लेकर याचिका हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।


सरकारी स्कूल के बच्चों को बड़ा तोहफा, योगी सरकार यूनीफॉर्म के साथ देगी स्टेशनरी का भी पैसा

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi