
हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में रविवार देर शाम एक युवक ने अपनी प्रेमिका से ऑडियो और वीडियो कॉल के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही युवक के कमरे में पहुंचे परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि परिजन गोली लगने से घायल हुए युवक को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन उससे पहले की उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह पिता के कबाड़ के व्यापार में मदद करता था।
घर वालों से कहासुनी के बाद प्रेमिका से हुआ था विवाद
पूरा मामला हरदोई जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र का है। यहां स्थित ग्राम मानपुर के रहने वाले कृष्ण गुप्ता के पुत्र श्यामू गुप्ता की शादी करीब दो साल पहले हुई थी। परिजनों ने बताया कि श्यामू की एक प्रेमिका भी थी, जो शादीशुदा थी, लेकिन दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। बीती रात श्यामू गुप्ता शराब पीकर आया और पहले घरवालों से कहासुनी हुई। इसके बाद उसने प्रेमिका को ऑडियो और वीडियो की। काॅल के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई। इसी दौरान उसने तमंचे से कनपटी में गोली मार ली।
शादी के बाद भी दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग
मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि शादी के बाद भी श्यामू अपनी प्रेमिका के साथ संपर्क में था। इतना ही नहीं, इस बात को लेकर दोनों घरों के बीच में कहासुनी भी होती थी। परिजनों ने बताया कि कई महीनों तक चले इस विवाद के बीच यह भी खुल कर सामने आया कि मृतक श्यामू और उसकी प्रेमिका ने विवाह से पहले परिवारजनों से छिपकर कोर्ट मैरिज की हुई थी।
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रंधा सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात श्यामू गुप्ता नाम के युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या में शामिल तमंचे और मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया मृतक ने आत्महत्या की है। परिजनों ने अभी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।