Inside Story: चुनाव खत्म होते ही बदली प्रत्याशियों की दिनचर्या, सपाई मतगणना स्थल पर कैंप लगाकर कर रहे पहरेदारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म होने के बात प्रत्याशियों के अलग अलग स्वरूप देखने को मिल रहे हैं। कुछ प्रत्याशी ईवीएम की रक्षा के लिए मतगणना स्थल पर पहरा जमाए बैठे हैं तो कुछ पार्टी के नेता अपने घर परिवार के साथ मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं। 

अनुज तिवारी 
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chuanv) खत्म होने के बात प्रत्याशियों के अलग अलग स्वरूप देखने को मिल रहे हैं। कुछ प्रत्याशी ईवीएम की रक्षा के लिए मतगणना स्थल पर पहरा जमाए बैठे हैं तो कुछ पार्टी के नेता अपने घर परिवार के साथ मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं। एशियानेट की टीम आज आपको उन कुछ प्रमुख नेताओं के बारे में बताएगा जो चुनाव खत्म होने के बाद किस तरह से अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। 

कैंट विधानसभा भाजपा प्रत्याशी कबड्डी खेलते दिखे 
वाराणसी के कैंट विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव के घर से सामने आई। सौरभ श्रीवास्तव अपनी मां और परिवार के सदस्यों के साथ वक्त बिताने के बाद मैदान में कबड्डी खेलते नजर आए। सौरव श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कभी प्रेशर में नहीं रहते क्योंकि हम लोग 5 साल जनता के बीच में रहते हैं और प्रतिदिन जनता की सेवा करते हैं। इसलिए चुनाव हमारे लिए रूटीन जैसा होता है। अब मैं रोज सुबह 5 किलोमीटर की पदयात्रा करता हूं और आज भी मैंने वह कार्य किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ एग्जिट पोल 300 से कम दिखा रहे हैं लेकिन काउंटिंग का इंतजार करिए हम लोग 300 के पार जाएंगे।

Latest Videos

दक्षिणी विधानसभा प्रत्याशी नीलकंठ तिवारी 
वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा से प्रत्याशी और योगी सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी हर रोज की तरह अपने घर पर गाय की सेवा करते दिखे। सुबह सवेरे उन्होंने अपने घर पर गाय के बच्चे को दुलारने के साथ उसे गुड़ खिलाते दिखे‌।

समाजवादी पार्टी की हो रही पहरेदारी
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए स्ट्रांग रूम के बाहर 24 घंटे कैंप लगाकर पहरेदारी कर रहे हैं। 8 घंटे की तीन शिफ्ट में आठ-आठ लोग पहरा दे रहे है। समाजवाद पार्टी द्वारा बकायदा पार्टी के कार्यकर्ताओं की यहां पर ड्यूटी लगाईं गयी हैं । स्वागत पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि एक बूथ पर 2 कार्यकर्ता 8 घंटे ड्यूटी कर रहे है। गिनती वाले दिन भारी संख्या में हमारे कार्यकर्ता यहां मौजूद रहेंगे, जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। अगर ऐसा होता है तो प्रदर्शन करेंगे। 48 घंटे बचे हैं हम 24 घंटे ईवीएम की सुरक्षा कर रहे हैं। 

कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय दें रहे परिवार को समय 
अजय राय ने बताया कि उनके विधानसभा के लोग ही उनका परिवार है वो अब चुनाव से फ्री हुए हैं और परिवार के लोगों को थोड़ा समय देंगें। उन्हें इंतजार है कि मतगणना में इस बार के परिणाम का उन्होंने कहा कि इस बार हम निसंदेह चुनाव जीत रहे। 

EVM पर उठ रहे सवालों पर मंत्री श्रीकांत शर्मा बोले- आरोप बेबुनियाद, विपक्ष ने पहले ही स्वीकार की पराजय

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?