सार

यूपी चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना से पहले ईवीएम को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के आरोप बेबुनियाद हैं। कल (10 मार्च) EVM खुलेंगी, विपक्ष ने अपनी पराजय पहले ही स्वीकार कर ली है।

लखनऊ: यूपी चुनाव मतगणना से पहले विपक्ष लगातार ईवीएम को लेकर हमलावर है। इस बीच प्रदेश सराकर में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष की ओर से पहले ही हार स्वीकार कर ली गई है। 

EVM से छेड़छाड़ के आरोपों पर उ.प्र. सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के आरोप बेबुनियाद हैं। कल (10 मार्च) EVM खुलेंगी, विपक्ष ने अपनी पराजय पहले ही स्वीकार कर ली है। 2017 में ही जनता ने उन्हें खारिज़ कर दिया था। कुछ परिवारों तक, जाति विशेष के कुछ लोगों तक अखिलेश की सरकार सीमित थी। 

 

गौरतलब है कि एग्जिट पोल सामने आने के बाद और मतगणना से पहले विपक्ष लगातार ईवीएम को लेकर सवाल उठा रहा है। इस बीच कई जगहों से सपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी सामने आई है। चुनाव आयोग से भी लगातार शिकायतों का दौर जारी है। लगातार सपा प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात कर सवाल खड़े कर रहा है। 

मिर्जापुर और वाराणसी में दिखा हंगामा 
मतगणना से पहले मंगलवार देर रात मिर्जापुर के बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम के सामने देर रात निगरानी के लिए मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्ट्रांग रूम के अंदर से बीप की आवाज आ रही थी। हंगामे के बाद सपा-अपना दल(क) के गठबंधन के प्रत्याशी ने बीप की आवाज की जांच की मांग की। आरोप लगाया गया कि जिस तरह के बीप की आवाज मतदान के बाद आती है ईवीएम से वैसी ही आवाज आ रही थी। 
गौरतलब है कि मंगलवार को वाराणसी में ईवीएम के मिलने के बाद शुरु हुए हंगामा का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि यह घटना सामने आ गई। देर रात में ही मिर्जापुर के बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम के सामने प्रदर्शन शुरू हो गया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अंदर से बार-बार वैसी ही आवाज आ रही जो मतदान के बाद ईवीएम से आती है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में यूक्रेन से वापस आए छात्रों से की मुलाकात