Asianet News Mood of Voters Survey: 48% वोटर्स ने कहा- योगी वन्स मोर, जानिए अखिलेश कहां...

Asianet News ने राज्य में चुनाव से सात महीने पहले मतदाताओं की नब्ज को समझने के लिए उत्तर प्रदेश के छह क्षेत्रों - कानपुर बुंदेलखंड, अवध, पश्चिम, बृज, काशी और गोरखपुर में पहला सर्वेक्षण किया है।
 

लखनऊ। बीजेपी यूपी की सत्ता को बरकरार रखने के साथ 2017 का इतिहास दोहराना चाहती है, उधर विपक्ष हर तरह से किलेबंदी कर मौजूदा सरकार को मात देने में जुटा हुआ है। हालांकि, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में अभी 7 महीने का समय है। Asianet News ने 27 जुलाई से 02 अगस्त 2021 के बीच जन की बात द्वारा लोगों का मूड जानने के लिए यूपी को 6 जोन (कानपुर बुंदेलखंड, अवध, पश्चिम, बृज, काशी और गोरखपुर) में बांटकर सर्वे कराया। सर्वे में एक सवाल पूछा गया कि योगी या अखिलेश, इन दोनों में से उत्तर प्रदेश का सबसे पसंदीदा चेहरा कौन? जानते हैं वोटर्स किसे मानती है अपना बेस्ट फेस।



2022 में कौन? वन्स मोर योगी आदित्यनाथ या अखिलेश?

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता किसको फिर से मौका देना चाहती है? सर्वे के मुताबिक, 48% लोग योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनते देखना चाहती हैं, जबकि 40% की पसंद अखिलेश यादव हैं।
दूसरी तरफ 48% लोगों ने माना कि वह योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर वोट करेंगे। अखिलेश यादव को 36% लोगों ने पसंद कर वोट देने की बात कही।

Latest Videos

किस क्षेत्र को कौन पसंद, जानिए 6 रीजन के सर्वे की डिटेल रिपोर्ट...

गोरक्ष क्षेत्र: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह गृह क्षेत्र है। यहां की 56% जनता योगी के चेहरे पर वोट करेंगे, जबकि 40% अखिलेश यादव के साथ हैं।
गोरक्ष के 51% लोगों ने कहा- योगी आदित्यनाथ वन्स मोर। जबकि अखिलेश यादव को इस बार सीएम के रूप में 40% लोग देखना चाहते हैं। 9% लोगों की चाहत कोई तीसरा है।

ब्रज क्षेत्र: 46% लोगों ने कहा- वह योगी के चेहरे पर वोट करेंगे। 36% अखिलेश यादव को अपना नेता मानते हुए वोट करेंगे। 18% तीसरे के साथ खड़े हैं।
इस क्षेत्र में 51% लोग योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से सीएम बनता देखना चाहते हैं। 22% अखिलेश यादव को ताज पहनाने के मूड हैं। 27% किसी के बारे में मन नहीं बना पाए हैं।  

वेस्ट यूपी: पश्चिम यूपी में 45% लोग योगी आदित्यनाथ सरकार को देखकर वोट करेंगे। 36% अखिलेश यादव को वोट करेंगे। 18% लोग किसी दूसरे को वोट करेंगे।
सीएम पसंद वाले सवाल पर पश्चिमी यूपी में सिर्फ 31% लोग योगी आदित्यनाथ को एक और मौका देने के मूड में हैं जबकि अखिलेश यादव को 38% पसंद कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि 51% वोटर्स किसी भी चेहरे पर निर्णय नहीं ले सके हैं।

अवध क्षेत्र: प्रभु श्रीराम के अवध क्षेत्र में 62% लोग योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर वोट करना चाहेंगे। 33% अखिलेश जबकि 5% किसी तीसरे चेहरे पर वोट करेंगे।
63% लोग योगी को एक बार और सीएम बनता देखना चाहते हैं। 32% लोग अखिलेश यादव को पसंद करते हैं।

काशी क्षेत्र: मोदी के क्षेत्र में 46% लोगों ने योगी आदित्यनाथ और उनके काम को देखकर वोट करना चाहते हैं। 36% अखिलेश यादव जबकि 18% लोग किसी तीसरे चेहरे और उसके काम पर वोट करेंगे।
इस क्षेत्र की 51% जनता योगी आदित्यनाथ की सरकार दोबारा चाहती है। 39% वोटर्स अखिलेश यादव जबकि 10% अन्य की सरकार चाहते हैं।

कानपुर-बुंदेलखंड: यहां के सर्वे में शामिल 48% लोग योगी आदित्यनाथ को देखकर वोट करेंगे। 32% का कहना है कि वह अखिलेश यादव के साथ हैं। 14% वोटर के लिए अन्य चेहरा है।
इस क्षेत्र में 56% लोग योगी आदित्यनाथ की सरकार एक बर फिर चाहते हैं। अखिलेश यादव की सरकार को 32% लोग जबकि 12% लोग अन्य सरकार को बेहतर मानते हैं।

योगी, अखिलेश या मायावती...किस पर है जनता का भरोसा?

यूपी में मुख्यमंत्री पद के लिए 3 चेहरे अभी तक सामने आए हैं। बीजेपी से वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व बसपा से पूर्व सीएम मायावती। यूपी में मायावती चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। मायावती यूपी में सबसे अधिक बार सत्ता की बागडोर संभालने वाली सीएम हैं। जबकि अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ एक-एक बार कमान संभाले हैं। योगी व अखिलेश सांसद रहते हुए सीधे मुख्यमंत्री बने। हालांकि, सर्वे की माने तो जनता वन्स मोर योगी का नारा बुलंद करती दिख रही है।

यह भी पढ़ें...

Asianet News Mood of Voters Survey: यूपी चुनाव में रामलला का मंदिर मुद्दा होगा या नहीं, जानिए..

Asianet News Mood of Voters Survey: LAW&ORDER पर योगी, अखिलेश-माया...जानें जनता किसे मानती है नायक

Asianet News Mood of Voters Survey: गोरक्ष क्षेत्र में भ्रष्टाचार, अवध बोला- महंगाई में फेल हो गई योगी सरकार

Asianet News Mood of Voters Survey: बोले लोग-सबसे अधिक महंगाई डायन ने डाला प्रभाव, कोविड हैंडलिंग उसके बाद

Asianet News Mood of Voters Survey: 48% वोटर्स ने कहा- योगी वन्स मोर, जानिए अखिलेश कहां...

Asianet News Mood of Voters Survey: ब्राह्मण-गैर यादव ओबीसी ये लोग किस पार्टी की ओर करेंगे रुख, जानें...

Asianet News Mood of Voters Survey:: कृषि बिल अच्छा या खराब- यूपी वालों का SHOCKING जवाब

Asianet News Mood of Voters Survey: BJP-SP-BSP...यूपी 2022 चुनाव में किसको मेंडेट-VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News