यूपी के प्रयागराज में ऑटो ड्राइवर ने बीकॉम की छात्रा की हत्या करने के बाद खुद भी गोली मार ली। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, छात्रा कोचिंग के लिए घर से निकली थी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रयागराज (Uttar Pradesh). यूपी के प्रयागराज में ऑटो ड्राइवर ने बीकॉम की छात्रा की हत्या करने के बाद खुद भी गोली मार ली। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, छात्रा कोचिंग के लिए घर से निकली थी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
मामला झंसी थाना क्षेत्र के हवेलियां गांव का है। यहां रहने वाले मनोज कुमार तिवारी की 22 साल की बेटी सौम्या आर्या कन्या डिग्री कॉलेज में बीकॉम की छात्रा थी। क्षेत्र में रहने वाला अरसान उर्फ शालू (25) ऑटो चलाता था। सौम्या शनिवार शाम घर में कोचिंग के लिए बताकर निकली थी। जानकारी के मुताबिक, मामला प्रेम प्रसंग का है। दोनों में पहले से जान-पहचान थी।
पहले छात्रा को मारी गोली, कुछ दूर भागने के बाद की आत्महत्या
पुलिस ने बताया, शालू ने शनिवार दोपहर सौम्या को फोन करके बुलाया था। जिसके बाद दोनों घर से कुछ दूर गए। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान गुस्साए शालू ने तमंचा निकालकर सौम्या को गोली मार दी और वहां से भाग निकला। कुछ दूर भागने के बाद उसने खुद अपने कनपटी पर गोली मार ली। वारदात के समय मौजूद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब तक पहुंची तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस का क्या है कहना
पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया, हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। लेकिन जब तक सभी तत्थ्यों को जांच पूरी नहीं हो जाती, कुछ कहना ठीक नहीं।