अयोध्या: पागल कुत्ते का कहर जारी, काटने से 5 साल मासूम की हालत गंभीर, घरों से बाहर निकलने में डर रहे लोग

रामनगरी में पागल कुत्ते का कहर जारी है जिसकी वजह से लोगों ने अब घर से बाहर निकलने में भी डर रहे है। कुत्ते ने अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को काटा है जिसमें से पांच साल मासूम की हालत बहुत गंभीर है।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी में एक पागल कुत्ते का कहर है। जिसकी वजह से लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग उसका शिकार बन चुके है। पागल कुत्ते के काटने से पांच साल की मासूम की हालत बेहद गंभीर है। रामनगरी पर घूमने आई पांच साल की मासूम को शिकार बना लिया। बच्ची को इतनी बुरी तरह से काटा है कि डॉक्टर भी इलाज में परेशान हो गए। गुरुवार को नया घाट, लक्ष्मण घाट समेत पूरे अयोध्या में पागल कुत्ते का आंतक बरकरार है। इतना ही नहीं पागल कुत्ते ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों को पूरे राम नगरी में घूम घूम कर अपना शिकार बनाया है।

विभाग के अधिकारी कर रहे टाल मटोल
कुत्ते के आंतक की वजह से स्थानीय लोगों ने इसको मारने का भी प्रयास किया लेकिन वह किसी तरह से बच निकलता। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस विभाग, वन विभाग और नगर निगम को भी सूचित किया लेकिन अभी तक इस कुत्ते का कोई इलाज नहीं किया गया। रामनगरी में आने वाले श्रद्धालु अब इस पागल कुत्ते का शिकार हो रहे है। इतना ही नहीं इसके काटने से करीब चार कुत्तों की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय निवासी रितेश मिश्रा ने कहा कि जिलाधिकारी से शिकायत के बावजूद न ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और न ही नगर निगम की। आगे बताते है कि वन विभाग के अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं। वहीं नगर निगर के अधिकारी वन विभाग को कह रहे हैं कि वह पकड़े।

Latest Videos

दूसरे कुत्तों को भी काटकर उतारा मौत के घाट
दोनों विभाग के अधिकारी एक दूसरे के ऊपर डाल रहे लेकिन पकड़ने अभी तक कोई नहीं गया। पागल कुत्ते ने जिसको काटा उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि गुरुवार को श्रीराम अस्पताल में लगभाग 18 से 20 मामले कुत्ते के काटने के आए हैं। जिसमें तीन बच्चों को बहुत बुरी तरीके से काटा है जिसमें से एक पांच साल मासूम की हालत बहुत गंभीर है। वहीं स्थानीय निवासी संजय पांडे ने बताया कि उसकी भतीजी को भी पागल कुत्ते ने काटा है जिसका इलाज श्रीराम अस्पताल में चल रहा है। इतना ही नहीं पागल कुत्ते ने घूम घूम कर चार कुत्तों को काट कर उतारा मौत के घाट उतार दिया। अक्सर ऐसी घटनाएं सुनने को मिल जाती है लेकिन उसके बाद भी विभाग के अधिकारी टालमटोल करते रहते है।

गोरखपुर: संयासी के बहकावे में आकर पैसा दान करने जा रहा व्यापारी, बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिए 8 लाख रुपए

विधानसभा में शिवपाल ने अखिलेश पर एक बार फिर साधा निशाना, कह दी बड़ी बात

मेरठ में दो तांत्रिकों नें विवाहिता को बनाया शिकार, बेहोश कर के किया सामूहिक दुष्कर्म

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश