
अयोध्या: धर्मनगरी में राम के पैड़ी में स्नान कर रहे दंपत्ति से मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले को लेकर करणी सेना ने जिम्मेदारी ली है। करणी सेना के उपाध्यक्ष सनी सिंह ने स्वीकार किया है कि सेना के लोगों ने ही राम की पैड़ी पर अश्लील हरकत कर रहे दंपत्ति से मारपीट की। अभी तक पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
'अयोध्या को नहीं बनने देंगे गोवा'
करणी सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनी सिंह की ओर से स्वीकार किया गया है कि 15 जून को दोपहर तकरीबन 3 बजे राम की पैड़ी पर करणी सेना के लोग बैठक कर रहे थे। इसी बीच जानकारी मिली की पैड़ी पर स्नान कर रहे दंपत्ति अश्लील हरकत कर रहे हैं। वहां पर बच्चे और महिलाएं भी मौजूद थी, लिहाजा दंपत्ति को रोका गया। लेकिन जव दंपत्ति नहीं माने तो उनकी पिटाई कर दी गई। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि, 'आवश्यकता पड़ने पर इस तरह के कदम आगे भी उठाए जाएंगे। हम अयोध्या को गोवा की तरह नहीं बनने देंगे।'
राम की पैड़ी पर पुलिस की तैनाती की मांग
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा कि आगे इस तरह की वारदाते न हो इसके लिए राम की पैड़ी पर पुलिस की तैनाती की जाए। इस तरह की घटनाएं यदि आगे होती हैं तो फिर से करणी सेना के लोगों द्वारा ऐसा ही कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी अपील है कि लोग यह दर्शन के लिए आए। जो लोग आस्था के साथ आते हैं उनका हम स्वागत करते हैं। लेकिन वह लोग ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे धर्म नगरी की शोभा बिगड़े। यह अयोध्या नगरी है और इसे अयोध्या ही रहने दें। इसे गोवा की तरह बनाने का प्रयास बिल्कुल भी न किया जाए।
पुलिस पर भी उठाए गए सवाल
मामले के सामने आने के बाद पुलिस पर भी सवाल उठाए गए हैं। कहा गया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि पुलिस को चाहिए था कि वह दंपत्ति के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करे। पुलिस को कहना चाहिए था कि आप धर्मनगरी में आकर इस तरह की अश्लील हरकत कर रहे हैं लिहाजा आप पर भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
सरयू नदी में पति को पीटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, वायरल वीडियो के बाद एक्टिव हुई पुलिस
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।