अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का जायजा लेने पहली बार लार्सन एंड टूब्रो के प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यन पहली बार प्राइवेट हेलीकॉप्टर से पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया के सुंदर मंदिरों में राम मंदिर एक मिसाल बन सके।
अनुराग शुक्ला
अयोध्या: मंदिर निर्माण एजेंसी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के प्रबंध निदेशक (MD) व CEO एस एन सुब्रमण्यन पहली बार प्राइवेट हेलीकॉप्टर से अयोध्या पंहुचकर राम मंदिर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा 500 वर्षों का विवाद हल हुआ और हम लोगों के ऊपर भगवान रामलला की कृपा है कि उनके मंदिर बनाने का सौभाग्य L & T कंपनी को मिला। उन्होंने मंदिर निर्माण में काम कर रहे सभी लोगों से कहा कि दुनियां भर की निगाहें अयोध्या के राम मंदिर पर टिकी है। सभी लोग इसके जल्द बन जाने के समय को देख रहे है। उन्होंने कहा इसलिए राम मंदिर के सुपर स्ट्रक्चर का आर्किटेक्ट डिफरेंट और यूनिक बना रहे हैं। जिससे दुनिया के सुंदर मंदिरों में राम मंदिर एक मिसाल बन सके।
मंदिर निर्माण का काम देख रहे इंजीनियर्स के साथ हुई बैठक
राममंदिर का निर्माण कर रहे टॉप इंजीनियर्स और कर्मचारियों के साथ MD ने बैठक की। सभी से कहा कि सौभाग्य समझ कर काम का सर्वोच्च प्रदर्शन करना है। क्योंकि रामलला ने अपना मंदिर बनाने के लिए हम लोगों को चुना है। उन्होंने कहा निर्माण के क्षेत्र में कंपनी की पूरे विश्व में प्रतिष्ठा है। यह तब और बढ़ेगी जब मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। उनकी पहली मुलाकात श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ थी। इस मीटिंग में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव, एलऐंडटी के प्रोजेक्ट मैनेजर वीके मेहता, टीसीई के बीके शुक्ला, ट्रस्ट के चीफ इंजीनियर जगदीश आपले, जिलाधिकारी नीतीश कुमार, एसएसपी डॉ शैलेश कुमार पांडे व एसपी सुरक्षा पंकज कुमार मौजूद रहे।
मंदिर की नींव का काम देख कर कहा बस इंतजार हुआ खत्म
मंदिर के नींव का काम लगभग आखरी चरण में है। ग्रेनाइट के पत्थरों से मंदिर की फर्श को बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। राम मंदिर ट्रस्ट को कोशिश है कि बरसात आने के पहले काम पूरा हो जाए। सूत्रों का कहना है कि अब जल्द कुछ माह की भीतर रामलला के गर्भगृह का निर्माण शुरू होना है। पूरा मंदिर पत्थरों से बनना है। इसलिए कहीं से कोई चूक न हो इसकी सख्त हिदायत दी गई है। MD के आने का मकसद यही था। उन्होंने काम को बारीकी से चेक किया और कहा बस इंतजार खत्म हुआ।
एक साथ तलाक मांग रहीं मां और बेटी, पूरा मामला सुनकर हैरत में पड़े लोग
इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम