सार
देश में प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है। इसके तहत मथुरा जिले हजारों मकान जिले में बनवाए गए। लेकिन अगस्त से यह योजना बंद होने जा रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नए आवेदन न करें।
निर्मल राजपूत
मथुरा: प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए एक वरदान साबित हुई। इस योजना के तहत हजारों मकान जिले में बनवाए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना अगस्त 2022 में बंद होने जा रही है। मथुरा के टूरा विभाग कार्यालय में नया फार्म जमा कराने वाले लोगों से यह अपील की जा रही है कि अब वह प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नया आवेदन ना करें। योजना अगस्त में बंद होने की वजह से नए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
15532 लाभार्थी ले चुके हैं योजना का लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक योजना प्रधानमंत्री आवास योजना भी है। इस योजना के तहत गरीबों को आवास उपलब्ध कराना है। बता दें कि पीएमएवाई योजना के तहत 2.5 लाख रुपए की सहायता राशि गरीब परिवारों को तीन किस्तों में दी गई है। पहली किस्त 50 हजार रूपए, दूसरी किस्त 1.50 लाख रुपये और तीसरी किस्त 50 हजार रुपये की रखी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में कितने आवास पूर्ण हो चुके हैं और कितने आवासों की पेंडेंसी बाकी है। इसकी जानकारी देते हुए डूडा के परियोजना अधिकारी रमेश कुमार कौशिक ने बताया कि जिले में 47016 लाभार्थियों का चयन हुआ था। लाभार्थियों में से 35370 लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ मिल चुका है। पहली लिस्ट में 2082 और दूसरी लिस्ट में 47016 में से 3732 लोग अपात्र पाए गए थे। पीएमएवाई योजना के तहत 15532 लाभार्थियों के मकान कंप्लीट हो चुके हैं, जिनकी तीनों किस्त उनके खाते में जा चुकी हैं।
104 प्रोजेक्ट में 96 प्रोजेक्ट हो चुके हैं पूर्ण
परियोजना अधिकारी ने यह भी बताया कि मथुरा के लिए 104 परियोजनाओं की स्वीकृति मिली थी। जिनमें से 96 परियोजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। बची हुई परियोजनाओं पर काम जारी है, जल्द उन्हें भी पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि जिले में 15532 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने के बाद उनके चेहरे खिले हुए हैं। 3 अरब 88 करोड़ और 30 लाख रूपए की धनराशि 15532 लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में डूडा विभाग के द्वारा पहुंचा दी गई है।
एक साथ तलाक मांग रहीं मां और बेटी, पूरा मामला सुनकर हैरत में पड़े लोग
इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम