समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सीतापुर जेल से बिना आजम खान के मुलाकात के ही वापस आ गया। आजम से मुलाकात न होने पर सपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार औऱ जेल प्रशासन पर निशाना साधा। इसी के साथ रविदास मेहरोत्रा ने तो यहां तक कह दिया कि जेल में आजम की हत्या हो सकती है।
सीतापुर: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान से मुलाकात के लिए जेल पहुंचे सपा प्रतिनिधिमंडल को बैरंग ही वापस आना पड़ा। प्रतिनिधिमंडल की ओर से बताया गया कि जेल प्रशासन ने आजम खान की बीमारी का हवाला देकर उनकी मुलाकात नहीं होने दी। जबकि रिपोर्टस की माने तो आजम खान ने खुद ही प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इंकार कर दिया। माना जा रहा है कि इस इंकार के पीछे की वजह आजम खान की समाजवादी पार्टी से नाराजगी है।
सीतापुर पहुंचा था समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल
बीते दिनों भी आजम खान की सपा से नाराजगी को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे। इस बीच शिवपाल यादव ने जेल में जाकर आजम खान से मुलाकात भी की थी। उसके बाद ही अखिलेश यादव की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल को आजम से मुलाकात के लिए रविदास मेहरोत्रा के नेतृत्व में भेजा गया था। हालांकि इस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात वहां आजम से नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात न होने के पीछे का कारण है कि आजम ने खुद ही उनसे मिलने से मना कर दिया है। जबकि सपा प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात न होने के पीछे प्रदेश सरकार और जेल प्रशासन को आड़े हाथों लिया।
सपा नेता बोले- जेल में हो सकती आजम की हत्या
रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की सरकार दमन, जुल्म, अन्याय और तानाशाही से काम कर रही है। लगता है प्रदेश में अघोषित रूप से आपातकाल लगा हुआ है। हम लोग लोकतंत्र सेनानी हैं। आपातकाल में हम लोग (आजम खान और रविदास मेहरोत्रा) 20 महीने जेल में रहे थे। आज 26 माह से आजम खान जेल में बंद हैं। भाजपा की सरकार ने प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या कर दी है। हम लोगों को शंका है कि आजम खान की जेल में हत्या न कर दी जाए। भाजपा लगातार दमन और जुल्म करने का काम कर रही है।
पति ने पेचकस से पत्नी के गर्दन और मुंह को गोद डाला, जानिए क्यों दी ऐसी दर्दनाक मौत
गोरखपुर: जेल से जिला अस्पताल लाया गया मुर्तजा, घाव को देख डॉक्टर ने कही ये बात