टीचर के सिर से महिला अभिभावकों ने उतारा आशिकी का भूत, वायरल हो रहे वीडियो पर पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन

यूपी के जिले आजमगढ़ में महिला अभिभावकों ने एक शिक्षक की जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी। शिक्षक पर आरोप है कि उसने छात्राओं के साथ छेड़खानी की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले आजमगढ़ में महिलाओं के द्वारा एक टीचर की चप्पलों से धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आरोप है कि शिक्षक ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की थी। जिसके बाद गुरुवार को बच्चियों की शिकायत पर गुस्साएं परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षक की चप्पलों और लात-घूसों से पिटना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे स्कूल में हंगामा होने लगे। अफरा-तफरी के माहौल में कुछ लोग महिलाओं को रोकने की कोशिश भी करते हैं।

सोशल मीडिया पर 30 सेंकड का वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के फुलपुर ब्लॉक के सराया खुर्द प्राथमिल विद्यालय का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तीस सेंकड के वीडियो में दिख रहा है कि एक कमरे में कुछ महिलाओं की भीड़ लगी हुई हैं। वहीं पर कुछ पुरुष भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच महिलाओं ने एक व्यक्ति को चप्पलों से पिटाई करने लगती है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि महिलाएं जिसकी पिटाई कर रही है, वहीं आरोपी शिक्षक है। इसके बाद चार अभिभावकों ने थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई है।

Latest Videos

पढ़ाने के बहाने टीचर छात्राओं से करता था अभद्र व्यवहार
दरअसल छात्राओं ने अपने परिजनों को बताया था कि शिक्षक पढ़ाने के बहाने उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। कई दिनों से वह छेड़खानी से परेशान थी। इतना ही नहीं मना करने पर पीटने की धमकी भी देता था। एक बार फिर गुरुवार को यह हरकत की और बच्चियों ने घर जाकर पूरी आपबीती बताई। इस बात की जानकारी जैसे ही छात्राओं के परिजनों को हुई तो वह भड़क उठे। घर की महिलाएं आनन-फानन में स्कूल पहुंचीं और हर कमरे में जाकर आरोपी शिक्षक की तलाश करने लगीं। तभी, एक कमरे में महिलाओं को आरोपी शिक्षक खड़ा मिला। उसके बाद हंगामा करते हुए शिक्षकों की पिटाई करनी शुरू कर दी।

चार छात्राओं के अभिभावकों ने दर्ज कराई एफआईआर 
पुलिस को अभिभावकों ने बताया कि शिक्षक गोदी पर बैठाने के बहाने उनसे गंदी हरकत करता था। छात्राओं के गाल नोचता और घाघरा उठाता था। वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस ने आरोपी शिक्षक बांकेलाल यादव को हिरासत में ले लिया है और मामले की पड़ताल करने में जुट गई है। एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि चार बच्चियों के परिजनों ने बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की FIR दर्ज कराई है। इस मामले में 354 और पॉस्को एक्ट में मुकदमा कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दूसरी ओर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विवेचना को बहुत जल्द पूरा कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ: BDS की छात्रा ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, फिल्मी सीन देख सहम गए लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'