प्रेमी से शादी के लिए युवती ने जो किया.. उसकी हो रही तारीफ, लोग बोले ये है सच्चा प्यार

आजमगढ़ में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना कर अपने हिंदू प्रेमी के गले में वरमाला डालकर उसे अपना जीवन साथी बना लिया। युवती ने प्रेम की बीच आ रही धर्म की दीवार को तोड़कर शादी कर ली। इस रिश्ते से लड़के का परिवार बेहद खुश है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2022 8:58 AM IST / Updated: Jul 27 2022, 12:23 PM IST

आशीष पांडेय
आजमगढ़:
उत्तर प्रदेश में बीते दिनों ऐसे कई मामले सामने आए है कि दूसरे धर्म होने की वजह से प्रेमी जुगल साथ नहीं हो पाया। ज्यादातर इसका परिणाम आत्महत्या या रिश्ते का खत्म होना ही रहा है। लेकिन इसी बीच राज्य के आजमगढ़ जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है, लेकिन फर्क बस इतना ही कि प्रेमियों ने अपने प्यार को शादी करके नए रिश्ते का नाम दिया। शहर की एक मुस्लिम युवती ने प्रेम के बीच आ रही धर्म की दीवार को तोड़ दिया। लड़की ने हिंदू धर्म अपनाकर लड़के से शादी रचाई।

दो साल पहले मुस्लिम युवती से हुआ प्यार
शहर में स्थित मंदिर परिसर का माहौल उस समय एक नई इबारत को लिख गया, जब एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना कर अपने हिंदू प्रेमी के गले में वरमाला डालकर उसे अपना जीवन साथी बना लिया। मंदिर परिसर में सात फेरों के साथ प्रेमी युगल को परिजनों व गणमान्य लोगों द्वारा नवदंपत्ति को खुशमय जीवन का आर्शीवाद दिया गया। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव निवासी सूरज को दो साल पहले हैदरपुर खास गांव की एक मुस्लिम लड़की मोमिन खातून से प्रेम हो गया। दिन-प्रतिदिन दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। परिजनों से चोरी छुप-छुप कर मिलने-जुलने और एक साथ जीने मरने की कसम खाने लगे। लेकिन इस बात की जानकारी जब लड़की के घर वालों को हुई तो वह इस रिश्ते से ऐतराज करने लगे। तो वहीं दूसरी ओर लड़का का परिवार राजी था। 

Latest Videos

युवती के परिजनों ने रिश्ते से किया ऐतराज
इतना ही नहीं युवती के परिजनों ने प्रेमी व उसके परिजनों पर दबाव भी बनाया कि वे इस्लाम धर्म को अपना ले। लेकिन प्रेमिका अपने परिवार के इस फैसले से तैयार नहीं थी और उसने मना कर दिया। प्रेमी युगल ने फैसला किया कि प्यार के बीच आ रही धर्म की दीवार को तोड़ देंगे। दोनों ने अतरौलिया क्षेत्र के सम्मो माता मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की। इस दौरान लोग घरवालों के अलावा गांव के अन्य लोग भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर में मौजूद परिजनों का वर-वधू ने आशीर्वाद लिया। शादी संपन्न होने के बाद लड़का का परिवार इस शादी से काफी खुश दिखे। 

मेरठ: घर से बाहर निकलते ही प्रेमिका को मारी गोली, 5 बच्चों के पिता ने खुद के साथ इस वारदात को दिया अंजाम

मालकिन के हत्यारे पिटबुल को मिली कारावास की सजा, नगर निगम 14 दिनों तक हिरासत में रखकर करेगा व्यवहार का अध्ययन

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh