36 घंटे में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई तीसरी मुठभेड़, गिरफ्तारी किए गए 3 अपराधी

मुठभेड़ के साथ ही पुलिस ने कुछ दिन पहले हुई लूट की घटना का अनावरण कर दिया है। वहीं पुलिस की गोली से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। देर रात बर्रा तिराहे पर पुलिस ने बदमाश को देखा। बदमाश ने वहां पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और मुठभेड़ सामने आई। 

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का ऑपरेशन लंगड़ा तीसरे दिन भी जारी रहा। यहां 36 घंटे के अंदर पुलिस और बदमाशों के बीच तीसरी मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि उसके अन्य दो साथियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई बाइक और तमंचा बरामद किया है। मुठभेड़ के साथ ही पुलिस ने कुछ दिन पहले हुई लूट की घटना का अनावरण कर दिया है। वहीं पुलिस की गोली से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। 

पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि चेकिंग के दौरान भादो मोड़ से आ रही बाइक को पुलिस ने रोका। इसी बीच बाइक सवार ने पीछे मुड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने दो बदमाशों को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि तीसरा बदमाश भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाशों के नाम रोशनलाल और रितिक कुमार हैं। उनके पास से पुलिस ने लूटी हुई मोटर साइकिल और 2 अवैध तमंचा बरामद किया है। 

Latest Videos

वहीं इसी बीच फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने दबिश दी। देर रात बर्रा तिराहे पर पुलिस ने बदमाश को देखा। बदमाश ने वहां पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। जिसके चलते बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने के साथ ही उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। बदमाश संदीप कुमार पुत्र निवासी गंगवल थाना मेनाजपुर बताया गया है।  

आपको बता दें कि पुलिस का लगातार अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी है। इसी कड़ी में 36 घंटे के भीतर यह तीन मुठभेड़ की घटनाएं सामने आईं। इस दौरान 3 अपराधियों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया। 

अमरोहा में निजी बस की टक्कर के बाद 3 लोगों की मौत, 5 अन्य हुए घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport