चूहे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, डूबने से नहीं खराब फेफड़े और लिवर फेल होने से हुई मौत

यूपी के जिले बदायूं में चूहे के मर्डर का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। बरेली IVIR में चूहे का पोस्टमार्टम हुआ और पता चला कि उसकी डूबने से नहीं बल्कि फेफड़े और लिवर इंफेक्शन से हुई थी। चूहे की हत्या में मुकदमा दर्ज होने पर मामला काफी सूर्खियों में था।  

बदायूं: उत्तर प्रदेश के जिले बदायूं में एनिमल लवर शख्स ने चूहे के मर्डर का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि मनोज नाम के व्यक्ति ने चूहे को पत्थर से बांधकर उसे पानी में डुबोया तो उसकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता विकेंद्र ने चूहे की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बरेली  IVRI भेजा था। उसके बाद पुलिस ने मनोज को हिरासत में ले लिया था। मगर अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मर्डर की बात गलत साबित हुई है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार चूहे की मौत पानी में डूबने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। इसके साथ ही बताया गया है कि चूहे के फेफड़े और लिवर पहले से ही खराब थे। चूहे की हत्या में एफआईआर का यह मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ था।

शिकायतकर्ता ने चूहे के पोस्टमार्टम का उठाया था पूरा खर्च
दरअसल 25 नवंबर को शहर के गांधी ग्राउंड चौराहे के पास रहने वाले मनोज को चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर नाले में डूबो दिया था। उधर से ही गुजर रहे पशु प्रेमी विकेंद्र ने मनोज की इस हरकत का विरोध किया पर मनोज नहीं माना और चूहे को मार दिया। राहगीर विकेंद्र ने इसका वीडियो बना लिया और उसकी डेडबॉडी को नाले से निकालकर एसी कर से उसे पोस्टमार्टम के लिए पुलिस की मदद से बरेली भिजवाया था। चूहे का पोस्टमार्टम का खर्च भी विकेंद्र ने ही उठाया था। इसके साथ ही उसने चूहे की हत्या का आरोप मनोज पर लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने करीब आठ घंटे तक उसको हिरासत में रखा था। उसके बाद 27 नवंबर को मनोज के खिलाफ पशु क्रूरता के अंतर्गत एफआईआर दर्ज हुई थी। फिलहाल मनोज जमानत पर बाहर है।

Latest Videos

फेफड़े खराब होने के साथ-साथ लिवर में भी था इन्फेक्शन
बरेली IVIR के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. केपी सिंह का कहना है कि 25 नवंबर को चूहे की बॉडी को बरेली लाया गया था। उसको लेकर बताया गया था कि चूहे की पूंछ में रस्सी बांधकर नाले में डुबोकर मारा गया था। उस चूहे का पोस्टमॉर्टम डॉ. पवन कुमार और डॉ. अशोक कुमार ने किया। उन्होंने जांच में पाया कि चूहे के फेफड़े खराब थे। इसके साथ ही उनमें काफी सूजन भी थी। उन्होंने आगे बताया कि उसके फेफड़े के अलावा उनके लिवर में भी इन्फेक्शन था। आगे कहते है कि फेफड़ों में नाली के पानी जैसे अवशेष नहीं मिले। इसके बाद दोनों डॉक्टरों ने चूहे की माइक्रोस्कोपिक जांच की। उसके आधार पर डॉक्टर इस नतीजे पर पहुंचे कि चूहे की मौत दम घुटने से हुई है। उसकी फेफड़े की नलियां फटी हुई थीं। जो उसके मरने से पहले जोर-जोर से सांस लेने के कारण फटी होंगी।

चूहों से हर कोई है परेशान, मिट्टी के बर्तन बनाने का करता है काम
बता दें कि मनोज का परिवार मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करता हैं। उसका एक चबूतरे और कमरे के बाद खत्म हो जाता है। फिर पीछे थोड़ी जगह है, जहां पर खपरैल पड़ा हुआ है। घर ईंट का बना हुआ है लेकिन अंदर फर्श कच्ची है। परिवार में मनोज के मां-बाप, पत्नी और तीन लड़कियां हैं। इसी घर में पूरा परिवार गुजर बसर करता है। बच्चियों को छोड़कर पूरा परिवार मिट्‌टी के बर्तन बनाता है। मनोज का कहना है कि रात भर जागते हैं ताकि अपने बर्तनों की सुरक्षा कर सकें। उसके बाद जब वह सूख जाते है तो उनको आग में पकात हैं। उसका कहना है कि अगर थोड़ी देर अगर गलती से आंख लग जाए तो चूहों का आतंक शुरू हो जाता है। फिर गीले बर्तन बर्बाद कर देते हैं, जिससे काफी नुकसान होता है। चूहों से यहां पर रहने वाले सभी लोग परेशान है। 

सिद्धार्थनगर में लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग से गैंगरेप, हैवानों के सामने जान के लिए गिड़गिड़ाती रही पीड़िता

कानपुर: पति ने पत्नी की मौत से पहले बेरहमी सी की थी पिटाई, मां-बेटे की मौत को लेकर सामने आया चौंकाने वाला सच

5 महीने से पड़ोसन के घर में घुसकर करता अश्लील हरकतें, पीड़ित परिवार BJP नेता पर लगा रहे हैं गंभीर आरोप

8 साल से लिव इन में रहकर क्लर्क ने शादी से किया इंकार, SP ऑफिस पहुंचकर पीड़िता ने खुलेआम दी ऐसी चेतावनी

शादी का झांसा देकर युवती के साथ बनाए शारीरिक संबंध, पीड़िता बोली- शिकायत के बाद पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह