बहराइच में टेंपो और ट्रक की जोरदार टक्कर, कर्नाटक से अयोध्या जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत व 9 हुए घायल

Published : May 29, 2022, 10:40 AM ISTUpdated : May 29, 2022, 10:41 AM IST
बहराइच में टेंपो और ट्रक की जोरदार टक्कर, कर्नाटक से अयोध्या जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत व 9 हुए घायल

सार

यूपी के बहराइच जिले के मोतीपुर इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां टेंपो ट्रैवलर गाड़ी और ट्रक के बीच भीषड़ टक्कर होने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं नौ गंभीर रूप से घायल है। इसकी जानकारी होने पर सीएम योगी ने गहर शोक भी प्रकट किया है।

बहराइच: उत्तर प्रदेश के जिले बहराइच के मोतीपुर इलाके में रविवार की सुबह ट्रेंपो ट्रैवलर गाड़ी और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा लखीमपुर बहराइच राज्यमार्ग में हुआ है। सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर हुई मौत के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों में हादसे की सूचना सुनते ही कोहराम मचा हुआ है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी हादसे की सूचना
पुलिस के मुताबिक सभी श्रद्धालु कर्नाटक से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख पुकार मची हुई है। स्थानीय नागरीक हादसे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं। यह घटना बहराइच के मोतीपुर इलाके के नैनीहां में हुई है। सड़क दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं। 

सीएम योगी ने सड़क दुर्घटना पर जताया शोक
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। इस घटना को लेकर सीएम कार्यालय द्वारा ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

भिड़ंत तेज होने की वजह से टैंपो के उड़े परखच्चे
मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली था कि बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर स्थित नैनिहा के पास ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। आगे बताते है कि भिड़ंत तेज होने के कारण टैंपो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए। हादसे की वजह से सात लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं इन सभी के शवों को बाहर निकाला गया है। साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। एनएच में श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो ट्रैवलर गाड़ी और ट्रक के बीच भीषड़ टक्कर हुई। 

अलीगढ़ के कॉलेज में नमाज पढ़ते शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, कमेटी गठित कर रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

मंदिर-मस्जिद विवादों के बीच कानपुर की मेयर का नया दावा, शहर में 124 मंदिरों पर हो चुका है कब्जा

बरेली में अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी पर पुलिस ने किया खुलासा, बॉलीवुड की फिल्म देखकर किया था ऐसा काम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!