सार
कानपुर की मेयर ने अब शहर में नया दावा करते हुए कुछ क्षेत्रों में शनिवार को दौरा किया। उनका दावा है कि शहर के मुस्लिम क्षेत्रों में 124 मंदिरों पर कब्जा हो चुका है। उन्होंने शनिवार को बेकनगंज, चमनगंज, दलेलपुरवा, बजरिया और कर्नलगंज जैसे शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों का दौरा किया।
कानपुर: उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अलग-2 हिस्सों में काशी, मथुरा, दिल्ली की जामा मस्जिद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। लेकिन अब इस कड़ी में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने शहर में कुछ नए दावे किए है। उनका दावा कि मुस्लिम इलाकों में कुल 124 मंदिरों पर कब्जा किया जा चुका है। इतना ही नहीं उनका कहना यह भी है कि वहां पर दुकानें बना दी गई हैं या मंदिर को ढककर लोग रहने लगे है। मेयर आगे कहती है कि इन मंदिरों को कब्जा मुक्त करवाकर वहां फिर से पूजा पाठ शूरू कराई जाएगी।
शनिवार को किया कई क्षेत्रों का दौरा
शहर की मेयर प्रमिला पांडे ने शनिवार को एसीपी अनवरगंज के साथ चमनगंज, बेकनगंज, दलेलपुरवा, बजरिया और कर्नलगंज जैसे शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान वहां कई मंदिर काफी खराब हालत में मिले तो वहीं दूसरी ओर कई मंदिरों की मूर्तियां ही गायब हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि यहां कई प्राचीन मंदिरों पर कब्जा होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी में यह भी है कि ज्यादातर में दुकानें खोली जा चुकी हैं।
नगर निगम को महापौर ने दिया आदेश
शनिवार के इस दौरे में महापौर चांद बिरयानी और बाबा बिरियानी की दुकान पहुंचीं और कहा कि यहां तो पहले मंदिर था, जिसमें बिरयानी की दुकान चलाई जा रही है। इसके बाद उन्होंने नगर निगम को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि इन इलाकों में जो मंदिर बंद पड़े हैं या कब्जे में हो गए हैं तो उनको जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाए। ताकि मंदिरों में फिर से पूजा-पाठ शुरू कराया जाए। मेयर ने आगे कहा कि वह इसके लिए सदन में मंदिर संरक्षण के नाम से एक प्रस्ताव भी पास कराएंगी।
सियासी तौर पर लोगों को जा रहा बांटा
मेयर के बयान और दौरे के बाद शहर काजी का भी बयान आया है। उनका कहना है कि मुल्क भर में मंदिर या मस्जिद कहीं भी हो, वहां इबादत करने से किसी को नहीं रोका जाता है। मौजूदा वक्त में भी किसी इलाके में मंदिर मौजूद है तो वहां पूजा पाठ करने से किसी को नहीं रोका जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के मुद्दे उठाकर सियासी तौर पर लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है। महापौर प्रमिला पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरह से जब मुगलों का शासन था तो मंदिर तोड़कर मस्जिदें बनवाई गईं तो अब उन्हें फिर से हम मंदिर बनाएंगे।
हरदोई में बाइक और बरातियों से भरी बस की जोरदार भिड़ंत से लगी आग, एक युवक की मौके पर हुई मौत