शाकाहारी खाने का आर्डर देने के बाद मिला मांसाहारी, शिकायत की तो मैनेजर समेत युवकों ने ग्राहक को दौड़ाकर पीटा

Published : Nov 25, 2022, 10:46 AM IST
शाकाहारी खाने का आर्डर देने के बाद मिला मांसाहारी, शिकायत की तो मैनेजर समेत युवकों ने ग्राहक को दौड़ाकर पीटा

सार

यूपी के जिले बाराबंकी में एक रेंस्टोरेंट में शाकाहारी खाने की जगह ग्राहक को मांसाहारी खाना परोस दिया गया। ग्राहक ने शाकाहारी खाने का आर्डर दिया था। जब इसकी शिकायत उसने मैनेजर से की तो मैनेजर समेत दो दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। 

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के जिले बाराबंकी में एक रेंस्टोरेंट में आर्डर के अनुरूप भोजन नहीं मिलने का विरोध करने पर दबंगों ने मर्चेंट नेवी में तैनात अफसर व उसके साथियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। दरअसल ग्राहक ने शाकाहारी खाने का आर्डर दिया था और जब इसकी शिकायत मैनेजर से की तो मैनेजर समेत दो दर्जन लोगों ने उसके साथ लाठी-डंडों व सरिया से मारपीट करना शुरू कर दिया। इसकी वजह से पूरे माहौल बदल गया और चारों ओर दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लहुलुहान युवकों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। उसमें से एक को गंभीर चोटें आई हैं और घायल युवक के पिता ने रेस्टोरेंट के मैनेजर व दो लोगों समेत 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है और फायरिंग का भी आरोप है।

20-25 अज्ञात लोगों ने युवक पर अचानक किया हमला
जानकारी के अनुसार यह मामला लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी निवासी संतोष मिश्रा के मुताबिक उनका बेटा इंशात मिश्रा मर्चेंट नेवी में हांगकांग में अधिकारी है और वह इस समय अवकाश पर आया है। बुधवार को उसका जन्मदिन था और इसी वजह से इशांत अपने चचेरे भाई शौर्य मिश्रा व दो साथी आयुष व अनुराग के साथ बुधवार रात बाराबंकी के सुभाषनगर मोहल्ला स्थिति ननिहाल गया था। रात को करीब एक बजे सभी सफेदाबाद के पास लखनऊ-अयोध्या के किनारे स्थित रेस्टोरेंट कालिका हवेली में खाना खाने के लिए रुके थे। उन्होंने शाकाहारी खाने का आर्डर देने के बाद भी मांसाहारी भोजन परोस दिया गया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो रेस्टारेंट वालों द्वारा अभद्रता शुरु कर दी गई। इस दौरान गाली गालौज करते हुए मैनेजर के साथ प्रवीन सिंह, दीपक यादव व अन्य करीब 20 से 25 लोगों ने इशांत व शौर्य पर हमला कर दिया गया। 

पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत पहुंची घटनास्थल
आरोपियों ने लाठी डंडों व सरिया से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और काफी देर तक रेस्टोरेंट के बाहर अराजकता का हाल रहा। इस दौरान रेस्टोरेंट के मैनेजर पर फायरिंग करने का भी आरोप है। इस मामले में इशांत गंभीर रूप से घायल हो गया है और 112 नंबर पर सूचना मिलने से पुलिस ने इशांत और शौर्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले को लेकर शहर कोतवाल संजय मौर्य का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दूसरी ओर घायल इंशात के पिता संतोष का आरोप है कि उन्ही को बच्चों पर हमला किया। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करवाने की जगह उनके बेटे इशांत के साथी को पूरा दिन कोतवाल में बिठा रखा।

हाथ-पैर बांध मुंह में ठूंसा कपड़ा, फिर अंगौछे से घोंटा गला, 13 साल की किशोरी की हत्या के पीछे जताई ऐसी आशंका

शाहजहांपुर: सास-ससुर को नींद की दवा देकर किया बेहोश, फिर लाखों के जेवर व कैश लेकर प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर