यूपी के बरेली में एक युवती से सगाई से पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती के पिता ने एक नामजद युवक पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि युवती चोरी-छिपे उस युवक से बात करती थी।
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। सगाई से पहले एक युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई। मामले की जानकारी होने के बाद लड़का पक्ष की तरफ से सगाई के साथ शादी भी तोड़ दी गई। लड़की पक्ष ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस युवती की बरामदगी का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि युवती के प्रेमी का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। ऐसे में पुलिस के लिए युवती को खोजना परेशानी का सबब बन गया है। 25 साल की युवती की 9 नवंबर को सगाई होनी थी। सगाई से एक दिन पहले ब्यूटी पार्लर जाने की बात कह कर युवती अपने घर से निकली थी।
पिता ने युवक पर लगाया बेटी को अगवा करने का आरोप
जब काफी देर रात युवती वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसे फोन करने का प्रयास किया। इस दौरान युवती का फोन लगातार ऑफ जा रहा था। देर रात तक युवती का पता नहीं चलने पर घरवालों ने इज्जतनगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। युवती के पिता ने एक आरोपी को नामजद किया है। लेकिन आरोपी युवक कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। युवती के पिता ने शाकुल मिश्रा नामक युवक पर बेटी को अपहरण करने का आरोप लगाया है। युवती के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि शाकुल मिश्रा ने अपने भाई और दोस्त के साथ हमारी बेटी को जबरन अपहरण किया है।
पुलिस युवती की बरामदगी का कर रही प्रयास
पुलिस ने ब्यूटी पार्लर के आसपास लोगो से जब मामले की पूछताछ की तो पता चला कि एक युवक लड़की को लेकर गया है। सगाई और शादी के लिए कार्ड बांटे जा चुके थे। लेकिन ऐसे में अचानक से दुल्हन के परिवार में मायूसी छा गई। सगाई टूटने के बाद परिवार भी इसे भूल नहीं पा रहा है। बताया जा रहा है कि शाकुल से युवती की दोस्ती थी। वहीं घरवालों ने युवती की मर्जी के बिना उसकी शादी तय कर दी थी। इसी के चलते युवती सगाई से पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती ने अपने पिता को बताया था कि वह इस शादी को नहीं कर सकती है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच के साथ ही युवती के बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।