चाचू-मामू बुलाने के बाद भी नहीं पसीजा दिल, बदला लेने के लिए मजदूर ने ऐसी योजना बनाकर दिया वारदात को अंजाम

यूपी के जिले बरेली में युवक ने बदला लेने के लिए मालिक के भतीजे और भांजे को मारने की पूरी योजना बनाई थी। मगर ग्रामीणों की वजह से वह सिर्फ भतीजे को मारकर भागने लगा और कुदरत ने न्याय दे दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि भागने के दौरान किसी वाहन से टक्कर होकर उसकी मौत हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2022 9:52 AM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बदला लेने की आग में युवक ने योजना तो बनाई लेकिन किसी कारणवश पूरी नहीं हो सकी। उसके बाद कुदरत की ओर से उसको न्याय मिल गया। दरअसल शहर के सीबीगंज क्षेत्र में मासूम सुभान की गला दबाकर हत्या और उसके फुफेरे भाई अमान की हत्या की कोशिश करने वाले नरेश यादव ने की। उसके किए की सजा घंटे भर में ही मिल गई, ऐसा इसलिए क्योंकि मासूम की हत्या करने के बाद वह भाग रहा था और किसी वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

करीबी की मौत का बदला लेना चाहता था युवक
युवक की मौत को लेकर लोग कुदरत का न्याय बताकर बातें करक रहे है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस इलाके के फईम के यहां काम के दौरान उसने अपने करीबी की मौत के बाद से ही बदला लेने की आग जल रही थी। उसने इस मामले में समझौता तो कर लिया लेकिन वह बदला लेने के लिए मौके की तलाश में था। घटना के बाद उसने अपने मालिक के प्रति अपना व्यहार पहले से भी अच्छा कर लिया था। जिसकी वजह से फईम उस पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने लगा था। इसी कारण वश दूसरे समुदाय का होने के बाद भी फईम ने उसे अपना यहां शादी में बुला लिया।

Latest Videos

ग्रामीणों के पहुंचने से बच गई थी एक की जान
आरोपी नरेश को फईम ने अपने घर में ही रखा और परिवार के बाकी लोगों से घुल मिल गया। जिसके बाद से फईम का भतीजा सुभान उसको चाचू कहता था। फिर पड़ोस के गांव घुंसा से फईम की बहन शादी में आई तो उसका बेटा अमान उसको मामू कहने लगा। नरेश दिखावे के लिए बच्चों से खूब दुलार करता था। वहीं मौका मिलते ही उसने दोनों मासूमों की हत्या की योजना बनाई। नरेश ने सुभान को तो मार दिया लेकिन ग्रामीण के आने जाने की वजह से अमान की जान बच गई अन्यथा वह उसको भी मार देता।

लोगों के पूछने पर हत्यारे युवक ने दिया था ये जवाब
इस घटना के दौरान बच्चों के चीखने पर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ पड़े। खुद के पीछे आता देख वह वहां से भागने लगा। उसको पकड़ने के लिए लोगों ने पीछा भी किया पर पकड़ नहीं सका। ऐसा लोगों का कहना है कि उसकी कहासुनी भी हुई और उसके बाद से वह फरार हो गया। इसके अलावा ग्रामीणों का कहना यह भी है कि उसने बच्चों को डांटा भी था और जब उन्होंने उससे सवाल किया कि क्यों मार रहे हो तब उसने कहा कि मेरे बच्चे हैं, मैं चाहे कुछ करूं।  

19 दिसंबर को थी आरोपी के मालिक की शादी
आपको बता दें कि शहर के सीबीगंज में बिहार के रहने वाले मजदूर ने अपने मालिक से दुश्मनी निकालने को उनके परिवार के दो बच्चों की हत्या की कोशिश की। जहां एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। उसके बाद हत्या कर भागा आरोपी भी सड़क हादसे का शिकार होकर जान गंवा बैठा। सीबीगंज की खना गौंटिया निवासी फईम कश्मीर में भवन निर्माण व वेल्डिंग ठेकेदार है। बीते 19 दिसंबर को उसकी शादी थी।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, बोले- निवेश के नाम पर दिखा रही झूठी दिलासा

CM योगी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बोली बड़ी बात, कहा- वैश्विक उद्योग जगत के लिए है बेहतरीन मंच

निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने BJP से की टिकट की मांग, पार्टी इन प्रत्याशियों पर लगाएगी दांव

पीलीभीत में शादी से पहले प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, लड़के के परिजनों ने घटना को बताया ऑनर किलिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा